ETV Bharat / state

आज बबीता फोगाट बनेंगी विवेक की दुल्हनियां, हाथों में रचाई जोधपुरी मेहंदी

पहलवान बबीता फोगाट की शादी 1 दिसंबर को उनके गांव में ही होगी. जिसके बाद 2 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन रखा गया है. रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और सीने स्टारों को न्योता दिया गया है.

mehndi ceremony of wrestler babita phogat
बबीता फोगाट के हाथों में लगी विवेक सुहाग के नाम की जोधपुरी मेहंदी
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 8:09 AM IST

चरखी दादरी: बबीता फोगाट के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लग गई है. आज बबीता और विवेक की शादी हो जाएगी. 30 नवंबर शनिवार को बबीता की मेहंदी की रस्म उनके दादरी स्थित गांव बाबली में अदा की गई. इस मौके पर उनकी बहनों सहित पूरा परिवार काफी खुश नजर आया.

बबीता फोगाट के हाथों में लगी मेहंदी
बबीता ने अपने हाथों में जोधपुरी मेहंदी लगवाई. जिसमें एक हाथ में दूल्हा और दूसरे हाथ में दूल्हन बनी हुई है. मेहंदी की रस्म के दौरान बबीता की बहनें गीता, संगीता और रीतू भी मौजूद थी. जिन्होंने अपने हाथों में भी मेहंदी लगवाई और साथ ही जमकर डांस भी किया.

क्लिक कर देखिए रिपोर्ट

1 दिसंबर को बबीता और विवेक की शादी
बता दें कि बबीता फोगाट की शादी आज उनके गांव में ही होगी. जिसके बाद 2 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन रखा गया है. रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों को न्योता दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित सिने स्टार और पहलवान भी बबीता के रिसेप्शन में शामिल होंगे. ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट सुशील कुमार, पहलवान साक्षी मलिक के अलावा पूजा ढांडा, ललिता सहरावत सहित विदेशी खिलाड़ियों और कोचों को भी रिसेप्शन का न्योता दिया गया है. वहीं बताया ये भी जा रहा है कि बरातियों और मेहमानों को परोसे जाने वाले देसी व्यंजन विशेष होंगे.

ये भी पढ़िए: खुशखबरी: पलवल के लिंगानुपात में जबरदस्त सुधार, 15 से 6वें नंबर पर लगाई छलांग

इससे पहले शादी की इस पहली रस्म ‘बान’ की फोटो भी बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बबीता ने लाल और नीले रंग का सूट पहना हुआ था. इसी के साथ रस्स में जुड़ी तस्वीरें जैसे शादी का सगन हाथ में लेते हुए, सूरत को अर्घ्य देते हुए, हाथों में पहली मेहंदी की छाप दिखाते हुए और ओखली चलाते हुए भी तस्वीर बबीता ने शेयर की थी.

कौन है बबीता फोगाट?
महिला पहलवान बबीता फोगाट ने साल 2014 और 2018 में कॉमनवेल्थ खेलों में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता. इस उपलब्धि के आधार पर सरकार ने बबीता को 2013 में हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर,एसआई बनाया था. एसआई बनने के बाद भी वो कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में देश के लिए लगातार पदक जीत रही हैं. वहीं, साल 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर और 2012 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता. फोगाट परिवार में सिर्फ गीता और बबीता ही नहीं बल्कि इनकी दो छोटी बहनें और अब पति भी सभी पहलवान हैं.

बन चुकी है दंगल फिल्म
गीता और बबीता फोगाट के जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है, जिसका नाम दंगल था. इस फिल्म में गीता फोगाट का किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया था. वहीं, बबीता का रोल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने निभाया था और इनके पिता का किरदार आमिर खान ने निभाया था.

चरखी दादरी: बबीता फोगाट के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लग गई है. आज बबीता और विवेक की शादी हो जाएगी. 30 नवंबर शनिवार को बबीता की मेहंदी की रस्म उनके दादरी स्थित गांव बाबली में अदा की गई. इस मौके पर उनकी बहनों सहित पूरा परिवार काफी खुश नजर आया.

बबीता फोगाट के हाथों में लगी मेहंदी
बबीता ने अपने हाथों में जोधपुरी मेहंदी लगवाई. जिसमें एक हाथ में दूल्हा और दूसरे हाथ में दूल्हन बनी हुई है. मेहंदी की रस्म के दौरान बबीता की बहनें गीता, संगीता और रीतू भी मौजूद थी. जिन्होंने अपने हाथों में भी मेहंदी लगवाई और साथ ही जमकर डांस भी किया.

क्लिक कर देखिए रिपोर्ट

1 दिसंबर को बबीता और विवेक की शादी
बता दें कि बबीता फोगाट की शादी आज उनके गांव में ही होगी. जिसके बाद 2 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन रखा गया है. रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों को न्योता दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित सिने स्टार और पहलवान भी बबीता के रिसेप्शन में शामिल होंगे. ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट सुशील कुमार, पहलवान साक्षी मलिक के अलावा पूजा ढांडा, ललिता सहरावत सहित विदेशी खिलाड़ियों और कोचों को भी रिसेप्शन का न्योता दिया गया है. वहीं बताया ये भी जा रहा है कि बरातियों और मेहमानों को परोसे जाने वाले देसी व्यंजन विशेष होंगे.

ये भी पढ़िए: खुशखबरी: पलवल के लिंगानुपात में जबरदस्त सुधार, 15 से 6वें नंबर पर लगाई छलांग

इससे पहले शादी की इस पहली रस्म ‘बान’ की फोटो भी बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बबीता ने लाल और नीले रंग का सूट पहना हुआ था. इसी के साथ रस्स में जुड़ी तस्वीरें जैसे शादी का सगन हाथ में लेते हुए, सूरत को अर्घ्य देते हुए, हाथों में पहली मेहंदी की छाप दिखाते हुए और ओखली चलाते हुए भी तस्वीर बबीता ने शेयर की थी.

कौन है बबीता फोगाट?
महिला पहलवान बबीता फोगाट ने साल 2014 और 2018 में कॉमनवेल्थ खेलों में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता. इस उपलब्धि के आधार पर सरकार ने बबीता को 2013 में हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर,एसआई बनाया था. एसआई बनने के बाद भी वो कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में देश के लिए लगातार पदक जीत रही हैं. वहीं, साल 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर और 2012 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता. फोगाट परिवार में सिर्फ गीता और बबीता ही नहीं बल्कि इनकी दो छोटी बहनें और अब पति भी सभी पहलवान हैं.

बन चुकी है दंगल फिल्म
गीता और बबीता फोगाट के जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है, जिसका नाम दंगल था. इस फिल्म में गीता फोगाट का किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया था. वहीं, बबीता का रोल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने निभाया था और इनके पिता का किरदार आमिर खान ने निभाया था.

Intro:बाबुल के घर से कल विदा हो जाएगी बबीता फौगाट
: दंगल गर्ल रेसलर बबीता फौगाट आज बंधेगी शादी के बंधन में
: शादी से पूर्व बबीता ने बहनों के साथ डांस कर मस्ती की
: दादरी के गांव बलाली में शादी की तैयारियां जोरों पर
प्रदीप साहू
चरखी दादरी : दंगल गर्ल रेसलर बबीता फौगाट रविवार को बाबुल के घर से विदा होकर पिया की डगर पर चली जाएंगी। दादरी जिले की गांव बलाली निवासी बबीता के घर पर विवाह की तैयारियां जोरों पर हैं। शादी सेे पहले होने वाली रस्में पूरी होने के साथ कैटरर मिठाइयां और व्यंजन बनाने में जुटे हुए हैं। विनेश रविवार एक दिसंबर को झज्जर जिले के रहने वाले पहलवान विवेक सुहाग के साथ फेरे लेंगी। Body:गांव बलाली स्थित बबीता के घर पर जहां परिजन शादी की तैयारियों में व्यस्त रहे वहीं ग्रामीणों व रिश्तेदारों को खाना खिलाया। बबीता की बहन अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता, संगीता, रीतू व चचेरी बहन विनेश भी गांव पहुंच गई। शादी का पूरा कार्यक्रम गांव बलाली में ही रखा गया है। वहीं दो दिसंबर को दिल्ली में रिशेप्सन कार्यक्रम होगा। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, सीएम सहित सिने स्टार व पहलवान शामिल होंगे। शादी से पूर्व मेहंदी रस्म पूरी की गई। इस दौरान बबीता ने अपनी बहनों व परिजनों के साथ डांस किया और मस्ती की। बताया जा रहा है कि बबीता की शादी से पहले ही परिजनों द्वारा रिश्तेदारों और कुछ वीआइपी लोगों को निमंत्रण दिए जा चुके हैं। इनमेंं ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट सुशील कुमार, पहलवान साक्षी मलिक के अलावा पूजा ढांडा, ललिता सहरावत सहित विदेशी खिलाडिय़ों व कोच को भी न्यौता दिया गया है। बरातियोंं व मेहमानोंं को परोसे जाने वाले देसी व्यंजन विशेष होंगे। सामान्य व देशी खाना परोसा जाएगा।
बाक्स:-
बबीता ने रचाई जोधपुरी मेहंदी
बबीता ने मेहंदी रस्म के दौरान जोधपुरी मेहंदी का डिजाइन अपने हाथों पर लिखवाया है। मेहंद रस्म कार्यक्रम में बबीता के साथ-साथ गीता, संगीता व रीतू ने भी मेहंदी लगवाई। इस दौरान उन्होंने हाऊस फूल गांनों की धून पर डांस भी किया।
बॉक्स:-
फौगाट बहनों की उपलब्धियों को लेकर चर्चाओं में रहा है बलाली
दादरी जिले का बलाली गांव फौगाट बहनों की उपलब्धियों को लेकर चर्चाओं में रहा है। करीब तीन वर्ष पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता फौगाट के विवाह में बालीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ-साथ देश व विदेश की नामी हस्तियों के शरीक होने से यह विवाह भी देशभर में चर्चित रहा था। पिछले वर्ष पहलवान विनेश फौगाट भी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। वहीं संगीता की विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ सगाई हो चुकी है।
विजवल:- 1
मेहंदी रस्म के दौरान मेहंदी लगवाती बबीता व उसकी बहनें, परिजनों के साथ मेहंदी कार्यक्रम के कट शाटस
बाईट:- 2
बबीता फौगाट, दंगल गर्लConclusion:
Last Updated : Dec 1, 2019, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.