चरखी दादरी: कृषि संबंधित तीन विधेयकों के खिलाफ रविवार को किसान, सामाजिक और राजनीतिक संगठन एकजुट हुए और चक्का जाम किया. इस दौरान किसानों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार ने विधेयक वापस नहीं लिए तो किसान सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. वहीं महम के विधायक बलराज कुंडू ने जाम स्थल पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया. साथ ही उन्होंने सीएम से अध्यादेशों के बारे में सवालों के जवाब देने को लेकर चेलेंज किया.
अनाज मंडी में भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर प्रदर्शन किया गया. भारतीय किसान यूनियन की ओर से चक्का जाम की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन की ओर से चार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और चार डीएसपी नियुक्त किए गए थे. किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए अनाज मंडी के पास दादरी-कनीना रोड को जाम कर दिया. जाम के कारण पुलिस को वाहनों का रूट डायवर्ट करना पड़ा.
प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे महम विधायक बलराज कुंडू कहा कि अगर सरकार किसान के लिए लाए जा रहे विधेयकों पर उनके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दे तो ताउम्र सीएम की गुलामी करेंगे. कुंडू ने कहा कि भाजपा सरकार किसान-मजदूर-कमेरे वर्ग को बर्बाद करना चाहती है. बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए तानाशाही और किसान विरोधी कानून बनाए जा रहे हैं. पूंजीपतियों की नजर किसानों की कृषि भूमि पर है. ऐसे में किसान सावधान होकर अपने-पराए की पहचान करें और एकजुट होकर संघर्ष करें.
ये भी पढ़ें:-हिसार के मय्यड़ में किसानों ने किया रोड जाम