चरखी दादरी: हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेटी सचिव के साथ बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा की गई मारपीट के विरोध में दादरी मार्केट कमेटी कार्यालय में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब तक सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया जाता. तबतक वो धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. इसके साथ ही मार्केट कमेटी कार्यालय में कर्मचारियों ने ताला जड़ दिया है. मार्केट कमेटी कर्मचारियों के समर्थन में आढ़ति एसोसिएशन और व्यापार मंडल भी उतर गए हैं.
मार्केट कमेटी सचिव सुरेश खोखर ने बताया कि सोनाली फोगाट और उनके साथियों को सरकार जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी के साथ भाजपा नेता और उनके गुंडो ने मारपीट की है. ऐसे माहौल में कोई कर्मचारी अपना काम कैसे कर सकता है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सोनाली फोगाट की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए, नहीं तो सभी कर्मचारी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर बोले गृहमंत्री अनिल विज, दोषी पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राम कुमार रिटोलिया ने कहा कि अगर सरकार ने सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया और उसे पार्टी से नहीं निकाला तो प्रदेश भर में आढ़ती अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
बता दें कि शुक्रवार को भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने बालसमंद में मार्केट कमेटी सचिव के साथ सरेआम मारपीट की थी. जिसके बाद से मार्केट कमेटी और आढ़ती एसोसिएशन के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं.