चरखी दादरी: सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने बसपा-लोसपा गठबंधन पर पलटवार करते हुए कहा कि आज विपक्ष के हालात खराब हैं. सहकारिता मंत्री ने साफ किया कि इस गठबंधन से बीजेपी को हरियाणा में कोई फर्क नहीं पड़ता है. केंद्र और हरियाणा में भाजपा दोबारा सरकार बनाएगी.
मीडिया से बात करते हुए ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा में भाजपा को गठबंधन की जरूरत ही नहीं है. विकास के दम पर पहले मेयर और जींद जीते हैं और अब हरियाणा को भी जीतेंगे.
भूपेन्द्र हुड्डा पर साधा निशाना
राज्यमंत्री ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अपने बेटे के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू के दरवाजे पर रोज खड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि हुड्डा को जनता ने नकार दिया है, लेकिन वह फिर भी कटोरा लेकर अध्यक्ष का पद पाने के लिए भीख मांग रहा है.
'बूथ मजबूत होगा तो किला फतेह कर पाएंगे'
वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि हम बूथ को मजबूत करके आगे बढ़ेंगे, तभी जीत का किला फतेह करेंगे. ऐसे में सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी की नीतियों के मुताबिक बूथ स्तर पर मजबूती से आगे बढ़े और सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें.