चरखी दादरी: गांव टिकान कलां निवासी 35 वर्षीय किसान कश्मीर सिंह उत्तर प्रदेश के सात श्रमिकों को खेत में काम के लिए लाया था. बीती देर रात किसान कश्मीर अपने श्रमिकों को गेहूं का तूड़ा भरने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली में लेकर खेतों में गया था. सुबह खेत में तूड़ा भरने को लेकर श्रमिकों और किसान के बीच कहा सुनी हो गई. कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि श्रमिकों ने किसान के ट्रैक्टर की लिफ्ट में लगी लोही की पटरी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
मजदूरों की किसान की हत्या
मृतक के चाचा रमेश ने बताया कि उसका भतीजा रात को खेत में आया था. इसी दौरान आधा दर्जन श्रमिकों ने ट्रैक्टर से लोहे की रॉड निकालकर हमला कर हत्या कर दी. सभी श्रमिक मौके से फरार हैं. मौके पर पहुंचे डीएसपी जोगेंद्र सिंह और सदर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की.
फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ कपड़े, ट्रैक्टर की लिफ्ट में लगी लोही की पटरी के सैंपल लिए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
सदर पुलिस थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान कश्मीर की कुछ श्रमिकों ने ट्रैक्टर की लिफ्ट में लगी लोही की पटरी हमला कर हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी श्रमिक फरार हो गए. परिजनों के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.