ETV Bharat / state

सतपाल सांगवान बोले- किरण चौधरी के रहते कांग्रेस का कभी नहीं हो सकता उद्धार, हमेशा किया पार्टी के साथ धोखा - सतपाल सांगवान का किरण चौधरी पर बयान

हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) में आपसी लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस बात का जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब पूर्व मंत्री सतपाल सिंह ने अपनी ही पार्टी की महिला नेता किरण चौधरी पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि किरण ने हमेशा पार्टी के साथ धोखा किया ( Kiran Chowdhary cheated with Haryana Congress) है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:01 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 8:33 AM IST

चरखी दादरी: पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी पर बड़े आरोप लगाए (Satpal Sangwan Comment On Kiran Chaudhary) हैं. सांगवान ने कहा कि किरण चौधरी ने हमेशा अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस के साथ धोखा किया है जो अपने परिवार की नहीं हो सकती, वह भला कांग्रेस की कैसे हो सकती है. किरण ने 2019 के विधानसभा चुनाव में पैसे लेकर अपनों को दिलाई थी जिसके कारण चरखी दादरी से उनकी टिकट काट दिया गया.

सतपाल सांगवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किरण चौधरी को दिल्ली से हरियाणा में स्व. बंशीलाल के साथ लाने के लिए मैंने अगुवाई की थी. हालांकि पूर्व सीएम स्व. बंशीलाल उस समय मुझ पर नाराज भी हुए थे. परिवार को एक करने के लिए ही किरण चौधरी पर विश्वास किया था लेकिन किरण ने मेरे साथ-साथ अपनों को भी धोखा दिया.

पार्टी के नेताओं को हरवाने के लिए मिलाया था धर्मबीर सिंह से हाथ- सांगवान ने कहा कि मुझे व अन्य कांग्रेसियों को हरवाने के लिए किरण चौधरी ने सांसद धर्मबीर सिंह सहित दूसरी पार्टियों के नेताओं से हाथ मिला लिया था. किरण चौधरी ने हमेशा अपने स्वार्थ के लिए हरियाणा कांग्रेस के साथ धोखा किया (Kiran Chowdhary always cheated with Haryana Congress) है. पांच साल तक सीएलपी लीडर रहने के दौरान एक भी विधायक को अपने साथ नहीं रख पाई. यहां तक कि भिवानी जिले का एक भी पूर्व विधायक उनके साथ नहीं है. आज भाजपा के नेता भी मानते हैं कि अगर किरण जैसी नेता कांग्रेस में रही तो भाजपा के लिए कोई खतरा नहीं है.

पार्टी में रहते हरियाणा कांग्रेस को उभरने नहीं देगी किरण चौधरी- सोशल मीडिया पर किरण के भाजपा में जाने की बात पर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि जब तक किरण कांग्रेस में रहेगी तो हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) को उभरने नहीं देगी. किरण कांग्रेस छोड़ती है तो वह हरियाणा कांग्रेस के लिए बड़ा दिन होगा. सांगवान ने कहा कि किरण अगर भाजपा में जाती है तो तोशाम से जीतकर दिखाए, क्योंकि किरण ने अपनों को खत्म करने की राजनीत की है. बता दें कि सतपाल सांगवान ने 2019 का विधानसभा चुनाव दादरी से जजपा की टिकट पर लड़ा था, दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं 2009 में हजकां की टिकट पर चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल होते हुए हुड्डा सरकार में सहकारिता मंत्री रहे हैं.

चरखी दादरी: पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी पर बड़े आरोप लगाए (Satpal Sangwan Comment On Kiran Chaudhary) हैं. सांगवान ने कहा कि किरण चौधरी ने हमेशा अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस के साथ धोखा किया है जो अपने परिवार की नहीं हो सकती, वह भला कांग्रेस की कैसे हो सकती है. किरण ने 2019 के विधानसभा चुनाव में पैसे लेकर अपनों को दिलाई थी जिसके कारण चरखी दादरी से उनकी टिकट काट दिया गया.

सतपाल सांगवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किरण चौधरी को दिल्ली से हरियाणा में स्व. बंशीलाल के साथ लाने के लिए मैंने अगुवाई की थी. हालांकि पूर्व सीएम स्व. बंशीलाल उस समय मुझ पर नाराज भी हुए थे. परिवार को एक करने के लिए ही किरण चौधरी पर विश्वास किया था लेकिन किरण ने मेरे साथ-साथ अपनों को भी धोखा दिया.

पार्टी के नेताओं को हरवाने के लिए मिलाया था धर्मबीर सिंह से हाथ- सांगवान ने कहा कि मुझे व अन्य कांग्रेसियों को हरवाने के लिए किरण चौधरी ने सांसद धर्मबीर सिंह सहित दूसरी पार्टियों के नेताओं से हाथ मिला लिया था. किरण चौधरी ने हमेशा अपने स्वार्थ के लिए हरियाणा कांग्रेस के साथ धोखा किया (Kiran Chowdhary always cheated with Haryana Congress) है. पांच साल तक सीएलपी लीडर रहने के दौरान एक भी विधायक को अपने साथ नहीं रख पाई. यहां तक कि भिवानी जिले का एक भी पूर्व विधायक उनके साथ नहीं है. आज भाजपा के नेता भी मानते हैं कि अगर किरण जैसी नेता कांग्रेस में रही तो भाजपा के लिए कोई खतरा नहीं है.

पार्टी में रहते हरियाणा कांग्रेस को उभरने नहीं देगी किरण चौधरी- सोशल मीडिया पर किरण के भाजपा में जाने की बात पर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि जब तक किरण कांग्रेस में रहेगी तो हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) को उभरने नहीं देगी. किरण कांग्रेस छोड़ती है तो वह हरियाणा कांग्रेस के लिए बड़ा दिन होगा. सांगवान ने कहा कि किरण अगर भाजपा में जाती है तो तोशाम से जीतकर दिखाए, क्योंकि किरण ने अपनों को खत्म करने की राजनीत की है. बता दें कि सतपाल सांगवान ने 2019 का विधानसभा चुनाव दादरी से जजपा की टिकट पर लड़ा था, दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं 2009 में हजकां की टिकट पर चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल होते हुए हुड्डा सरकार में सहकारिता मंत्री रहे हैं.

Last Updated : Nov 12, 2022, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.