चरखी दादरी: सांगवान खाप के कन्नी प्रधान प्रदीप सांगवान की बीती रात संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. प्रधान प्रदीप सांगवान की गाड़ी दादरी के कलियाणा रोड पर दुघर्टनाग्रस्त मिली है.
हालांकि, गाड़ी में सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल है. वहीं ग्रामीणों ने कन्नी प्रधान की हत्या का शक जाहिर किया है. उधर विधायक सोमबीर सांगवान सहित एसपी और अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और शव का निरीक्षण किया. इस दौरान शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी जानें- कोरोनाः हरियाणा के सबसे प्रभावित नूंह जिले से पिछले 3 दिन में नहीं आया 1 भी केस
बता दें कि गांव चरखी निवासी सांगवान खाप के कन्नी प्रधान प्रदीप सांगवान शुक्रवार सुबह किसी कार्य के लिए अपने घर से गाड़ी में सवार होकर निकले थे. देर रात प्रदीप सांगवान का शव कलियाणा रोड पर दुघर्टनाग्रस्त गाड़ी मिली और प्रदीप सांगवान का शव गाड़ी में मिला. वहीं बताया जा रहा है कि कन्नी प्रधान के साथ उसका साथी था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया.
गांव के सरपंच गुलजारी लाल और परिजनों ने बताया कि जिस तरह से गाड़ी में शव मिला और चोट के निशान मिले हैं इससे हत्या हो सकती है. ग्रामीणों ने हत्या का शह जाहिर करते हुए कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और कड़ी कार्रवाई हो. वहीं सांगवान खाप के प्रधान और विधायक सोमबीर सांगवान ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाया गया है. पुलिस अधिकारियों को इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.