ETV Bharat / state

'हरियाणा-पंजाब के किसानों में लट्ठ बजवाने के लिए SYL को मुद्दा बना रही केंद्र सरकार' - सतपाल सांगवान एसवाईएल किसान आंदोलन

सतपाल सांगवान ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के आपसी भाईचारे को खराब करने और किसानों के बीच लट्ठ बजवाने के लिए बीजेपी की ओर से एसवाईएल को मुद्दा बनाया जा रहा है. पिछले 6 वर्षों के दौरान केंद्र सरकार एसवाईएल को लेकर चुप क्यों रही?

satpal sangwan syl issue
'हरियाणा-पंजाब के किसानों में लट्ठ बजवाने के लिए SYL को मुद्दा बना रही केंद्र सरकार'
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 1:43 PM IST

चरखी दादरी: पूर्व मंत्री और जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर एक फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मसले को सुलझाना नहीं चाहती है. साथ ही उन्होंने दोबारा से उठाए गए एसवाईएल के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

सतपाल सांगवान ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के आपसी भाईचारे को खराब करने और उनके बीच लट्ठ बजवाने के लिए बीजेपी की ओर से एसवाईएल को मुद्दा बनाया जा रहा है. पिछले 6 वर्षों के दौरान केंद्र सरकार एसवाईएल को लेकर चुप क्यों रही? अब जब हरियाणा और पंजाब के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ साथ आए हैं तो उन्हें अलग करने के लिए एसवाईएल को मुद्दा बनाया जा रहा है.

'हरियाणा-पंजाब के किसानों में लट्ठ बजवाने के लिए SYL को मुद्दा बना रही केंद्र सरकार'

ये भी पढ़िए: जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का बड़ा बयान, 'सरकार किसानों के साथ सही नहीं कर रही'

दरअसल, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान चरखी दादरी में पुरानी अनाज मंडी में आढ़तियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वो अपने हाथों में एक चिट्ठी लेकर घूम रहे हैं, लेकिन उस चिट्ठी में कहीं भी एमएसपी का जिक्र नहीं किया गया है.

'सरकार को नानी याद दिला देंगे किसान'

सांगवान ने आगे कहा कि पीएम मोदी को घमंड नहीं करना चाहिए और ठंड में बैठे किसानों को बातचीत के लिए बुलाकर तुरंत कृषि कानूनों को रद्द कर देना चाहिए. सरकार को किसान-आढ़तियों से इसी तरह पंगा लिया तो कुछ समय बाद नानी याद आ जाएगी, क्योंकि बॉर्डर पर ठंड के कारण लगातार किसान शहीद हो रहे हैं, जो सरकार के गले की फांस बनेंगे.

चरखी दादरी: पूर्व मंत्री और जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर एक फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मसले को सुलझाना नहीं चाहती है. साथ ही उन्होंने दोबारा से उठाए गए एसवाईएल के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

सतपाल सांगवान ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के आपसी भाईचारे को खराब करने और उनके बीच लट्ठ बजवाने के लिए बीजेपी की ओर से एसवाईएल को मुद्दा बनाया जा रहा है. पिछले 6 वर्षों के दौरान केंद्र सरकार एसवाईएल को लेकर चुप क्यों रही? अब जब हरियाणा और पंजाब के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ साथ आए हैं तो उन्हें अलग करने के लिए एसवाईएल को मुद्दा बनाया जा रहा है.

'हरियाणा-पंजाब के किसानों में लट्ठ बजवाने के लिए SYL को मुद्दा बना रही केंद्र सरकार'

ये भी पढ़िए: जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का बड़ा बयान, 'सरकार किसानों के साथ सही नहीं कर रही'

दरअसल, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान चरखी दादरी में पुरानी अनाज मंडी में आढ़तियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वो अपने हाथों में एक चिट्ठी लेकर घूम रहे हैं, लेकिन उस चिट्ठी में कहीं भी एमएसपी का जिक्र नहीं किया गया है.

'सरकार को नानी याद दिला देंगे किसान'

सांगवान ने आगे कहा कि पीएम मोदी को घमंड नहीं करना चाहिए और ठंड में बैठे किसानों को बातचीत के लिए बुलाकर तुरंत कृषि कानूनों को रद्द कर देना चाहिए. सरकार को किसान-आढ़तियों से इसी तरह पंगा लिया तो कुछ समय बाद नानी याद आ जाएगी, क्योंकि बॉर्डर पर ठंड के कारण लगातार किसान शहीद हो रहे हैं, जो सरकार के गले की फांस बनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.