चरखी दादरी: जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जजपा का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पार्टी की गतिविधियों व प्रदेश की जनता दुष्यंत चौटाला को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. पार्टी का भी प्रयास है कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री बनकर देवीलाल के सपनों को साकार करें.
दिग्विजय चौटाला चरखी दादरी में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने इनेलो नेताओं के भाषणों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि स्व. देवीलाल की नीतियों का अनुसरण करने वाली केवल जजपा ही है. चौधरी देवीलाल की विरासत का कोई व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि देश की जनता मालिक है. तीसरे मोर्चा को लेकर इनेलो की रैली के बारे में कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि इनेलो की रैली में शामिल होने वाले कई वर्षों से वही नेता हैं. अब तक तीसरे मोर्चे (third front) का गठन नहीं हुआ.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश की जनता बदलाव नहीं बल्कि पीएम मोदी को ही चाहती है. पार्टी की राजस्थान में बढ़ रही गतिविधियों को लेकर जेजेपी के प्रधान महासचिव ने कहा कि कि राजस्थान में जजपा विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और अन्य पार्टियों पर भारी रहेंगे. क्योंकि राजे-रजवाड़ों से राजस्थान की जनता उब चुकी है, अब किसान के बेटे को ही सीएम के रूप में देखना चाहती है. हरियाणा की जनता दुष्यंत को सीएम देखना चाहती है तो निश्चित तौर पर जनता दुष्यंत को सीएम बनाएगी.