चरखी दादरी: ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुभाष चंद की अगुवाई में पंचायत और राजस्व विभाग ने पुलिस टीम के साथ गांव घिकाड़ा में अवैध कब्जे हटाने पहुंची. टीम ने जेसीबी की सहायता से गांव में ग्रामीणों द्वारा किए अवैध कब्जों को हटवाया. हालांकि ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया और विरोध करते हुए रोष जताया.
ग्रामीणों ने लगाए मकान तोड़ने के आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच द्वारा स्वयं कब्जा किया गया है. जमीन की पैमाइश किए बिना ही कब्जे हटवाकर उनको नुकसान किया जा रहा है. ग्रामीणों विरोध करते हुए रोष जताया. हालांकि इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और दर्जनों अवैध कब्जों पर पीला पंजा चलाया गया. ग्रामीण तमन्ना, सावित्री, जयभगवान और संजय इत्यादि ने बताया कि सरपंच और प्रशासन द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया है. बावजूद इसके प्रशासन को बहकाकर उनके मकानों पर पीला पंजा चलाया है.
ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज
कोर्ट के आदेश पर हटा अवैध कब्जा
ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुभाष चंद ने बताया कि गांव में पंचायती जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कर रखा था. जिस पर उन्हें कोर्ट की ओर से नोटिस भी भिजवाया गया था लेकिन लोगों ने अवैध कब्जों को नहीं हटाया. तत्पश्चात पुलिस के सहयोग से घिकाड़ा गांव में बुधवार को अवैध रूप से बनाए गए मकानों को तोड़ने का काम किया गया है.
ये भी जाने- पानीपत नगर निगम में फिर हुआ घोटाला, मेयर ने की विजिलेंस जांच की मांग