चरखी दादरी: चरखी दादरी में रविवार की सुबह सीजेएम कुनाल गर्ग की पत्नी का परिजनों संग करीब आठ घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चला. पत्नी शिखा अग्रवाल ने जज पति पर आरोप लगाया कि कोर्ट में केस चल रहा है, बावजूद इसके जज द्वारा दूसरी लड़की से शादी कर ली गई. मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने पत्नी और उनके परिजनों को हटाने का प्रयास भी किया, लेकिन वे जज निवास के सामने धरने पर बैठे गए.
पुलिस ने जज की पत्नी सहित परिजनों को हिरासत में लिया
करीब आठ घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामा को उस वक्त विराम लगा जब भारी पुलिस बल ने पत्नी और परिजनों को जबरदस्ती घसीट-घसीटकर पुलिस की गाड़ियों में बैठाकर हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि जज की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी, बच्ची सहित 12 को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: शराब पिलाकर युवक को चढ़ाया बिजली के खम्भे पर, करंट से युवक की दर्दनाक मौत
क्या है मामला ?
बता दें कि फरीदाबाद निवासी शिखा अग्रवाल रविवार सुबह अपनी बच्ची और परिजनों के साथ दादरी रेस्ट हाउस स्थित सीजेएम कुनाल गर्ग के निवास पर पहुंची. यहां पत्नी ने जज निवास के अंदर जाने का प्रयास किया तो सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया. इसी बीच जज की पत्नी ने परिजनों के साथ हंगामा शुरू कर दिया.
जज की पत्नी शिखा अग्रवाल ने बताया कि उसकी शादी साल 2012 में सीजेएम कुनाल गर्ग के साथ हुई थी. शादी के कुछ वर्ष बाद झगड़ा होने पर उन्होंने कोर्ट में केस कर दिया. वे अपनी बच्ची सहित जज के साथ रहने को राजी है, लेकिन उसके पति ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली. जबकि उनका कोर्ट केस होने के चलते तलाक भी नहीं हुआ था. उसकी मर्जी के खिलाफ दूसरी शादी करने से वो अपनी बच्ची के साथ काफी परेशान हैं.
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
वहीं इस मामले में राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए एसपी को पत्र लिखा है. महिला आयोग की सदस्य इंदू यादव ने एसपी को लिखे पत्र में कहा कि वह पीड़ित पत्नी शिखा अग्रवाल के साथ जज कुनाल गर्ग से बात करना चाहती हैं. ताकि दोनों पक्षों के बीच जो चल रहा है, उसका समाधान हो सके.
ये भी पढ़ें: हांसी: खेत में पानी लगाने गए युवक की बिजली का करंट लगने से मौत