चरखी दादरी/जींद /करनाल/पंचकूला : नए हिट एंड रन कानून के विरोध में देश के कई राज्यों में बस और ट्रक ड्राइवरों की बेमियादी हड़ताल जारी है. हरियाणा में भी इस हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है. यहां भी बस और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर रहे. आपको बता दें कि नए हिट एंड रन कानून के मुताबिक दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद की सज़ा का प्रावधान रखा गया है जिसका ड्राइवर विरोध कर रहे हैं. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने हिट एंड रन कानून को सख्त बनाने का विरोध किया है जिसके बाद चक्का जाम और हड़ताल की शुरुआत हुई है.
हड़ताल से आम आदमी पर असर : हड़ताल अगर यूं ही जारी रहती है तो इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. ट्रकों की हड़ताल के चलते दूध, सब्जी, फलों की सप्लाई प्रभावित होने के आसार है जिसका सीधा इम्पैक्ट आम आदमी की जेब पर देखने को मिलेगा. साथ ही पेट्रोल-डीजल की सप्लाई बाधित होने से पेट्रोल पंप ड्राई हो सकते हैं और फिर आपकी गाड़ी बिना फ्यूल के चल ही नहीं पाएगी.
चरखी दादरी में पहिए जाम : नए कानून हिट एंड रन के विरोध में ट्रक चालकों ने दादरी के महेंद्रगढ़ चौक पर गाड़ियों को आड़ा-तिरछा रखते हुए जाम कर दिया जिसके चलते ट्रकों के पहिए थम गये और दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई. दादरी से नारनौल, कनीना, दिल्ली समेत कई रास्तों के बंद होने से वाहन चालकों काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. करीब दो घंटे बाद पुलिस ने समझाते हुए जाम खुलवाया.
जींद में प्राइवेट बसों का चक्काजाम : बेमियादी हड़ताल के चलते जींद में 165 से ज्यादा प्राइवेट बसों का चक्का जाम रहा. केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून का विरोध यहां भी देखने को मिला. प्राइवेट बस चालकों ने नए कानून का विरोध जताया है और इस बिल को वापस लेने की मांग की. वहीं इस बिल के विरोध में ऑटो चालकों ने भी समर्थन करते हुए हड़ताल में हिस्सा लिया. वहीं 300 से ज्यादा ट्रकों के पहिए जींद में रुके हुए नज़र आए.
करनाल में भी कानून का विरोध : करनाल हरियाणा रोडवेज और प्राइवेट बस एसोसिएशन के ड्राइवरों ने नए कानून के खिलाफ अपनी बसों को बस स्टैंड पर खड़ा करके विरोध जताया और नारेबाजी की. कई ड्राइवरों ने इसे काला कानून तक करार दे दिया. उन्होंने केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की.
पंचकूला में ड्राइवरों में दिखा गुस्सा : नए हिट एंड रन कानून को लेकर यहां के ड्राइवरों में गुस्सा देखने को मिलेगा. सोमवार को वाहन चालकों ने कानून के विरोध में रायपुर रानी बस स्टैंड पर चक्का जाम कर दिया. सभी प्राइवेट बसों के ड्रायवरों ने बसों को चलाना बंद कर दिया और हड़ताल शुरू कर दी. बसों के मुसाफिरों को इसके चलते खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें : भिवानी में हिट एंड रन के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल, कानून वापसी की कर रहे मांग, 2 जनवरी को अहम बैठक