चरखी दादरी: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के दौरान चरखी दादरी में 12 नवम्बर को सरपंच व पंच (charkhi dadri sarpanch election) पदों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान होगा. मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा जहां पुख्ता प्रबंधों के दावे किए गये हैं, वहीं कर्मियों को ईवीएम की ट्रेनिंग देते हुए पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन व मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया.
चरखी दादरी जिले के 165 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के चार गांवों में सर्वसम्मति से सरपंच चुने गये हैं. 161 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए चुनाव होगा. डीसी प्रीति की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों ने दादरी के चारों खंडों के मतदान कर्मचारियों को ईवीएम का प्रशिक्षण देते हुए पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीनों के साथ रवाना किया. साथ ही प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान करने के दावे भी किए.
चरखी दादरी जिले के दादरी, बौंद कलां, झोझू व बाढड़ा खंडों में कुल 165 गांव हैं. सरपंच पद के 161 गांवों व पंच पदों के लिए 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. जिले के 3 लाख 43 हजार 176 मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रशासन ने जनता कॉलेज में पोलिंग ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को ईवीएम मशीन संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी. ताकि उनको ईवीएम मशीन को ऑपरेट करते समय किसी प्रकार की कोई समस्या न आए. बाद में कर्मचारियों को पोलिंग बूथों के लिए ईवीएम व मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया.
निर्वाचन अधिकारी व डीसी प्रीति ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव से बहुत कुछ सीखा है. ऐसे में इस बार 12 नवंबर को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करते हुए कर्मचारियों की संख्या में इजाफा किया है और शांतिपूर्ण मतदान करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान खत्म, कुल 69 प्रतिशत वोटिंग