ETV Bharat / state

हरियाणा मिशन 2024: 17 दिसंबर से दादरी से चुनावी हुंकार भरेगी हरियाणा जनसेवक पार्टी, गठबंधन पर बलराज कुंडू का तंज

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 11, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Dec 11, 2023, 1:56 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है. हरियाणा जनसेवक पार्टी के सुप्रीमो एवं महम विधायक बलराज कुंडू ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी दादरी से चुनावी शंखनाद करेगी. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर तंज भी कसा है. (Haryana Mission 2024) (Haryana Assembly Election 2024)

Haryana Jansevak Party supremo and Meham MLA Balraj Kundu on Haryana Assembly Election
हरियाणा में चुनावी शंखनाद करने की तैयारी में हरियाणा जनसेवक पार्टी

चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश में जोर-शोर से चुनावी बिसात बिछने लगी है. बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और आम आदमी पार्टी के अलावा कई राजनीतिक पार्टियां जनता से संवाद करने में जुट गई हैं. वहीं, इसी बीच हरियाणा जनसेवक पार्टी के सुप्रीमो और महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. बलराज कुंडू की नई पार्टी 17 दिसंबर को दादरी से विधानसभा क्षेत्र से चुनावी शंखनाद करने जा रही है.

दादरी से चुनावी शंखनाद : दादरी में होने वाली रैली के माध्यम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर बिगुल फूकेंगे. इसके साथ ही पार्टी में नए लोगों को जोड़ा जाएगा है. बलराज कुंडू ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने का भी दिया है. बलराज कुंडू ने कहा है कि हरियाणा जनसेवक पार्टी (हजपा) का भाजपा, कांग्रेस, जजपा छोड़कर किसी भी पार्टी से गठबंधन हो सकता है. साथ ही बलराज कुंडू ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी विधानसभा का चुनाव, सीटों के नंबरों पर नहीं बल्कि विचारधारा पर लड़ेगी. स्वच्छ छवि के नेताओं को ही उनकी पार्टी टिकट देगी.

महम विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि विधानसभा चुनावों में पढ़े-लिखे नौजवानों को आगे बढ़ा जाएगा. उन्हें मैदान में उतारा जाएगा. बलराज कुंडू के अनुसार हजपा किसी भी स्थिति में पैराशूट प्रत्याशी नहीं उतारेगी. हरियाणा में क्षेत्रीय पार्टियों का राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसा माहौल नहीं होगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कुंडू ने कहा कि यमुना पार के नाम पर लोगों से ठगी की गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश बीजेपी के साथ जेजेपी का गठबंधन भी टूटेगा.

चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश में जोर-शोर से चुनावी बिसात बिछने लगी है. बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और आम आदमी पार्टी के अलावा कई राजनीतिक पार्टियां जनता से संवाद करने में जुट गई हैं. वहीं, इसी बीच हरियाणा जनसेवक पार्टी के सुप्रीमो और महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. बलराज कुंडू की नई पार्टी 17 दिसंबर को दादरी से विधानसभा क्षेत्र से चुनावी शंखनाद करने जा रही है.

दादरी से चुनावी शंखनाद : दादरी में होने वाली रैली के माध्यम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर बिगुल फूकेंगे. इसके साथ ही पार्टी में नए लोगों को जोड़ा जाएगा है. बलराज कुंडू ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने का भी दिया है. बलराज कुंडू ने कहा है कि हरियाणा जनसेवक पार्टी (हजपा) का भाजपा, कांग्रेस, जजपा छोड़कर किसी भी पार्टी से गठबंधन हो सकता है. साथ ही बलराज कुंडू ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी विधानसभा का चुनाव, सीटों के नंबरों पर नहीं बल्कि विचारधारा पर लड़ेगी. स्वच्छ छवि के नेताओं को ही उनकी पार्टी टिकट देगी.

महम विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि विधानसभा चुनावों में पढ़े-लिखे नौजवानों को आगे बढ़ा जाएगा. उन्हें मैदान में उतारा जाएगा. बलराज कुंडू के अनुसार हजपा किसी भी स्थिति में पैराशूट प्रत्याशी नहीं उतारेगी. हरियाणा में क्षेत्रीय पार्टियों का राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसा माहौल नहीं होगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कुंडू ने कहा कि यमुना पार के नाम पर लोगों से ठगी की गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश बीजेपी के साथ जेजेपी का गठबंधन भी टूटेगा.


ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बनाई 'हरियाणा जनसेवक पार्टी', विधानसभा चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार

ये भी पढ़ें: अश्लील वीडियो कॉल कर विधायक बलराज कुंडू को ब्लैकमेल करने की कोशिश, बोले- मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश

Last Updated : Dec 11, 2023, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.