चरखी दादरी: पूरे देश में महंगाई से हाहाकार मची हुई है. पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी के साथ अब महंगाई की नजर हरी व मौसमी सब्जियों पर आ पड़ी है. सब्जियों की नजर उतारने के लिए नजरबट्टू में लगने वाले नींबू को भी महंगाई की नजर लग गई है. जिसके चलते नींबू आज 250 रुपये के पार पहुंच (lemon Price in Charkhi Dadri) चुका है. हरी सब्जियों के लगातार बढ़ते दामों के चलते लोग अब चटनी और राजमा को विकल्प के तौर पर चुन चुके हैं.
चरखी दादरी सब्जी मंडी में नींबू की कीमत 250 रुपये के पार पहुंच गई है. इतना ही नहीं भिंडी, तोरी, शिमला मिर्च, लोकी जैसी मौसमी सब्जियों ने शतक छू (Fruits and Vegetables Price in Charkhi Dadri) लिया है. जिसके चलते अधिकतर लोग अब हरी सब्जी के बदले दाल, राजमा और छोले जैसे विकल्पों से काम चलाने को मजबूर है. दादरी की लोकल सब्जी मंडियों में बीते 5 दिनों में ही नींबू की कीमतों में 80 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके पीछे जहां सब्जियों पर बीमारियों की मार के साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि से किराया-भाड़ा का बढ़ना भी माना जा रहा है.
चरखी दादरी सब्जी मंडी आढति एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नीतिन जांघू ने बताया कि इस बार गर्मी अधिक होने से कुछ हरी सब्जियों की पैदावार भी कम हुई है और पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने पर किराया-भाड़े में भी बढोतरी हुई है. जिसके चलते कुछ सब्जियों की कीमतों में इजाफा हुआ है. इस बार मार्च में ही मौसम का पार चढ़ गया. अप्रैल की शुरूआत में तो लू जैसे हालात हो गए हैं. इससे कुछ हरी सब्जियों की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. इस समय खूब बिकने वाला परवल भी 80 रुपये किलो बिक रहा है. मटर की फलियां भी 80 रुपये, तो टामाटर भी 40 रुपये किलो के करीब पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- Fruits and Vegetables Price in Haryana: आज मौसमी सब्जियों के दाम में आई कमी, जानें मंडी के भाव
महंगाई के चलते चटनी से खा रहे रोटी: सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी के चलते गरीब तबके के लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में गृहणी संतोष देवी ने बताया कि सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. उन्होंने बताया कि 80 साल की उम्र में इतनी महंगाई कभी नहीं देखी और मजबूरी में चटनी के साथ रोटी खाने पर मजबूर हैं. इस समय मौसमी सब्जियां खासी सस्ती रहती हैं, लेकिन इस बार तो प्याज-टमाटर के रेट देखकर सब्जी बनाने का ही मन नहीं करता.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP