चरखी दादरी: आखिरकार पुलिस ने दादरी में क्रशर संचालकों पर फायिरंग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ही लिया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को काबू करते हुए वारदात में प्रयुक्त किया गया पिस्टल भी बरामद किया है. चारों में से दो आरोपी मुख्य वारदात में शामिल रहे हैं जबकि दो उनके सहयोगी है.
बता दें कि ये आरोपी क्रशर संचालकों से करोड़ों रुपये की फिरौती की मांग कर रहे थे. फिरौती ना देने पर बदमाशों ने दो बार फायरिंग की थी. जिसके बाद मंडी में दहशत का माहौल पैदा हो गया था. पुलिसिया कार्रवाई पर भी कई सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को धरपकड़ करने के लिए कमर कस ली थी. अभी पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
इसके अलावा पुलिस की पांच टीमों द्वारा मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी विनोद कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी. एसपी ने बताया कि कलियाणा क्रशर जोन में फायरिंग कर दहशत फैलाने के गिरोह को लेकर पुलिस टीमें सक्रिय हैं और अन्य जिलों की सीआईए टीमों का सहयोग लिया जा रहा है.
वे खुद इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मोनिटरिंग कर रहे हैं और इसी कड़ी में चार आरोपियों को काबू किया है. एसपी के अनुसार दो दिन पहले क्रशर संचालकों पर हुई फायरिंग की घटना मे शामिल आरोपी रामभजन उर्फ ढिल्लु व राहुल उर्फ कालु कलियाणा को क्रशर जोन से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के 26 गांव नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहते, बीजेपी नेता को सौंपा ज्ञापन
वहीं वारदात में शामिल परिक्षित उर्फ पीके वासी गोलागढ जिला भिवानी व विकाश उर्फ पोपट वार्ड 13 लोहारू को काबू किया है. पोपट थाना लोहारु मे वान्छित अपराधी भी है. पुलिस ने आरोपी परिक्षित उर्फ पीके से घटना मे प्रयुक्त एक 32 बोर पिस्टल बरामद किया है. एसपी ने बताया कि शनिवार की फायरिंग घटना के बाद चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है. वहीं क्रशर यूनियन प्रधान व मंडी आढति को गैनमैन उपलब्ध करवाए हैं.