चरखी दादरी: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डुमरखां ने दिवंगत पूर्व उप-राज्यपाल चंद्रावती के निधन पर शोक जताया. वे देर रात दादरी स्थित चंद्रावती के निवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दिवंगत चंद्रावती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.
उन्होंने कहा कि चंद्रावती का जीवन अनोखा व मर्यादित रहा है और उन्होंने स्वच्छ व ईमानदारी से राजनीति की. उनके पद्चिन्हों व उनसे प्रेरणा लें तो स्वच्छ राजनीति की शुरूआत हो सकती है. बता दें कि, हरियाणा की पहली महिला सांसद और पुडुचेरी की पूर्व उप-राज्यपाल चंद्रावती देवी का 92 वर्ष की उम्र में बीते रविवार को निधन हो गया था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बरोदा उपचुनाव में गठबंधन सरकार ने काफी मेहनत की और वोट भी काफी मिले. भाजपा उम्मीदवार की हार जरूर हुई है, लेकिन वोट अच्छे मिले हैं. ऐसे में पार्टी को इस पर मंथन करके अपनी खामियों को दूर करना होगा. हालांकि उपचुनाव के हार-जीत के नतीजे कोई मायने नहीं रखते.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया के जरिए कैसे बढ़ रहा साइबर क्राइम, क्या हैं बचाव के उपाय?
बीरेंद्र सिंह ने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि किसान व सरकार के बीच संवाद की कमी रही है. जिसके कारण विपक्ष को हो-हल्ला करने का मौका मिल गया. अब दोनों के बीच सांमजस्य बना रहे, इसके लिए सरकार को गंभीर होना पड़ेगा.