चरखी दादरी: दादरी-दिल्ली रोड पर समसपुर गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें ट्रक चालक जिंदा जल गया. दरअसल दो ट्रकों के आमने-सामने टकरा जाने से ये हादसा हुआ.
दो ट्रकों में हुई भिड़ंत
ट्रक चालक विकास झज्जर से दादरी की ओर जा रहा था. जैसे ही वो समसपुर गांव के पास पहुंचा. उसके ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक से जा भिड़ा. हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई और देखते ही देखते एक ट्रक चालक जिंदा जल गया.
सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.