चरखी दादरी: किसानों को टोकन जारी करने के बाद भी बाजरा की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से खफा आढति और किसानों ने अनाजमंडी में जमकर बवाल काटा और प्रदर्शन करते हुए मंडी गेटों पर ताला जड़ दिया. इस दौरान गेट पर ही धरना देते हुए मंडी अधिकारियों पर आरोप लगाए और खरीद शुरू होने तक गेट बंद और धरना जारी रखने का ऐलान किया. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा. इसके बावजूद मंडी गेट नहीं खोले और मंडी में अनिश्चितकालीन बंद करने का निर्णय लिया गया.
बता दें कि सरकार द्वारा बाजरा की खरीद को बीच में बंद कर दिया गया था रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों की फिजिकल वैरिफिकेश के बाद बाजरा की खरीद शुरू करने की बात कही गई थी. दादरी जिले में हजारों किसानों की वैरिफिकेशन होने के बाद भी बाजरा की सरकार खरीद शुरू नहीं हो पाई. ऐसे में आढतियों ने किसानों के साथ मिलकर मार्केट कमेटी अधिकारियों से खरीद शुरू करने की मांग की. वही कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने मंडी में बवाल काटा और प्रदर्शन करते हुए मंडी गेटों पर ताला जड़ दिया.
ये भी पढ़ें:भारत बंद पर दिग्विजय चौटाला की प्रशासन से अपील, 'किसानों को ना आए कोई परेशानी'
मौके पर पहुंचे एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने गेट खोलेन की मांग की तो आढति और किसानों ने खरीद शुरू होने तक मंडी को बंद करने की बात कही.भाकियू नेता जगबीर घसोला ने कहा कि हजारों किसान अपना बाजरा बेचने के लिए परेशान हैं. मंडी अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. बाजरा की खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर गेट को बंद किया गया है और जब तक खरीद शुरू नहीं होती गेट बंद रहेंगे. वहीं एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने बताया कि खरीद का मामला स्टेट लेवर का है. इस बारे वे उच्चाधिकारियों के माध्यम से सरकार तक इनकी बात पहुंचाएंगे. जल्द ही बाजरा की खरीद शुरू हो जाएगी.