चरखी दादरी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को जिले का दौरा रद्द करना पड़ा. जैसे ही किसानों और सांगवान खाप को ओमप्रकाश धनखड़ के कार्यक्रम की खबर मिली तो खाप प्रधान सोमबीर सांगवान की अगुवाई में सभी काले झंडों के साथ ओम प्रकाश धनखड़ का विरोध करने पहुंचे. जिसे देखकर ओपी धनखड़ को अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.
इस दौरान किसानों साफ किया कि कृषि कानूनों को लेकर उनके क्षेत्र में सरकार के किसी भी नेता को घुसने नहीं देंगे. बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ को गांव पैंतावास कलां व चरखी में सामाजिक कार्यक्रम पहुंचना था.
जिसकी सूचना मिलते ही सांगवान खाप प्रधान और विधायक सोमबीर सांगवान की अगुवाई में किसान गांव चरखी बस स्टैंड पर पहुंचे और काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. करीब एक घंटा इंतजार के बाद उनको ओपी धनखड़ के कार्यक्रम स्थगित होने की जानकारी मिली. तो वो प्रदर्शन करते हुए वापस लौट गए. इस दौरान किसानों ने रोष जताते हुए सरकार से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की. खापों ने सरकार के नेताओं का सामाजिक बहिष्कार भी किया.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के घेराव के मामले में अकाली दल के 8 विधायकों के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत
सांगवान खाप सचिव नरसिंह डीपी और किसान महिला कमलेश भैरवी ने कहा कि ओपी धनखड़ के दो गांवों में आने का कार्यक्रम की सूचना पर वो यहां एकजुट हुए हैं. किसानों के विरोध के कारण धनखड़ को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार के नेताओं का खापों द्वारा सामाजिक बहिष्कार किया गया है. जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होती, सरकार के नेताओं को गांवों में नहीं घूसने देंगे. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष सतेंद्र परमार ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का दादरी में कोई कार्यक्रम नहीं था. कुछ लोग प्रोपगेंडा करके अपना स्वार्थ साध रहे हैं.