चरखी दादरी: फोगाट खाप की अगुवाई में किसानों का जत्था सैकड़ों वाहनों में सवार होकर खाद्य सामग्री के साथ गाजीपुर बार्डर के लिए रवाना हुए. इस दौरान खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में तीन दिन गाजीपुर बॉर्डर रुकने का फैसला लिया गया. बाद में खाप के गांवों से प्रतिदिन किसान बॉर्डर पर पहुंचेंगे.
ये भी पढे़ं- जींद में हुई किसानों और खापों की महापंचायत, लिए गए कई अहम फैसले
बता दें, एक दिन पहले ही फोगाट खाप की सर्वजातीय पंचायत ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया था और दिल्ली में किसानों के साथ हुई घटना के विरोध में किसान आंदोलन को मजबूत करने का फैसला लिया था. खाप के निर्णय अनुसार सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ फोगाट खाप के किसान और पदाधिकारी गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए.
ये भी पढे़ं- सतरोल खाप का फैसला: किसान आंदोलन के लिए हर गांव से लिया जाएगा 1 लाख रुपये चंदा
काफिले के रवाना करने से पहले खाप ने स्पष्ट कहा कि अगर किसानों के साथ अन्याय हुआ तो वो सहन नहीं करेंगे और उसका आइना सरकार को दिखाएंगे. बॉर्डर की ओर जाने वाले किसानों ने स्पष्ट किया कि राकेश टिकत ही नहीं बल्कि किसी भी किसान नेता के साथ कुछ हुआ तो वो पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढे़ं- सांगवान खाप की सर्वजातीय पंचायत का फैसला: बीजेपी-जेजेपी नेताओं का करेंगे सामाजिक बहिष्कार
खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि केंद्र सरकार और यूपी पुलिस ने शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों के साथ अन्याय किया है, वो उसको बर्दाश्त नहीं करेंगे. पंचायत के निर्णय अनुसार गांवों से सैंकड़ों वाहनों में गाजीपुर बार्डर पहुंचकर लड़ाई लड़ेंगे. किसान नेताओं पर किसी भी आंच को सहन नहीं करेंगे और र्इंट से ईंट बजा देंगे.