चरखी दादरी: हरियाणा में आंधी-बारिश के बाद मंडी में खुले में रखा हजारों क्विंटल गेंहू और सरसों भीग गया. जिसके बाद किसानों को मंडी में भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. फसल भीग जाने की वजह से उसके उठान में समस्या आ रही है.
एसडीएम ने लिया मंडी का जायजा
मंडी के हालातों को जानने के लिए एसडीएम सतबीर सिंह ने वहां का जायजा लिया और मंडी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने किसानों से बात की तो उनका कहना है कि कई दिनों से सरसों की खरीद नहीं की जा रही है. ऐसे में उन्हें दिन-रात मंडी में अपने फसल की रखवाली करनी पड़ रही है.
अनाज के रख रखाव के लिए नहीं कोई व्यवस्था
वहीं किसानों का कहना है कि मौसम खराब होने के बावजूद भी यहां अनाज को रख-रखाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.