ETV Bharat / state

मौसम का किसानों पर 'डबल अटैक', फसल खरीद में परेशानी

author img

By

Published : Apr 19, 2019, 8:32 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 10:53 PM IST

हरियाणा में बारिश में फसल भीग जाने के बाद किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. फसल में नमी होने की वजह से उसके उठान में समस्या आ रही है.

बारिश में गीला हुआ गेहूं और सरसों

चरखी दादरी: हरियाणा में आंधी-बारिश के बाद मंडी में खुले में रखा हजारों क्विंटल गेंहू और सरसों भीग गया. जिसके बाद किसानों को मंडी में भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. फसल भीग जाने की वजह से उसके उठान में समस्या आ रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

एसडीएम ने लिया मंडी का जायजा
मंडी के हालातों को जानने के लिए एसडीएम सतबीर सिंह ने वहां का जायजा लिया और मंडी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने किसानों से बात की तो उनका कहना है कि कई दिनों से सरसों की खरीद नहीं की जा रही है. ऐसे में उन्हें दिन-रात मंडी में अपने फसल की रखवाली करनी पड़ रही है.

अनाज के रख रखाव के लिए नहीं कोई व्यवस्था
वहीं किसानों का कहना है कि मौसम खराब होने के बावजूद भी यहां अनाज को रख-रखाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

चरखी दादरी: हरियाणा में आंधी-बारिश के बाद मंडी में खुले में रखा हजारों क्विंटल गेंहू और सरसों भीग गया. जिसके बाद किसानों को मंडी में भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. फसल भीग जाने की वजह से उसके उठान में समस्या आ रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

एसडीएम ने लिया मंडी का जायजा
मंडी के हालातों को जानने के लिए एसडीएम सतबीर सिंह ने वहां का जायजा लिया और मंडी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने किसानों से बात की तो उनका कहना है कि कई दिनों से सरसों की खरीद नहीं की जा रही है. ऐसे में उन्हें दिन-रात मंडी में अपने फसल की रखवाली करनी पड़ रही है.

अनाज के रख रखाव के लिए नहीं कोई व्यवस्था
वहीं किसानों का कहना है कि मौसम खराब होने के बावजूद भी यहां अनाज को रख-रखाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

Intro:डी में बारिश से भीगी फसल पर प्रशासन ने लिया संज्ञान:-
बारिश से अनाज मंडी में भीगा सैकड़ों क्विंटल सरसों व गेहूं, उठान की समस्या बरकरार
: उचित प्रबंध नहीं तो आढति का होगा लाइसेंस रद्द
चरखी दादरी। मौसम विभाग द्वारा कुछ दिन पूर्व ही जारी किए गए मौसम को लेकर पूर्वानुमान के बावजूद भी नई अनाज मंडी में खुले में पड़ी फसलों पर विभागीय अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया। जिसके चलते बारिश से किसानों की मेहनत कुछ ही पलों में भीग गई। बारिश के दो दिन बाद भी गेहूं व सरसों की नमी बढऩे से उठान की समस्या सामने आ गई है। हालांकि एसडीएम ने मंडी में पहुंचकर निरीक्षण किया और आढतियों व मंडी अधिकारियों को निर्देश जारी किए। साथ ही कहा कि उचित प्रबंध नहीं करने वाले आढतियों के लाइसेंस रद्द करने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं आढतियों ने मंडी अधिकारियों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए। Body:बीते तीन दिन पूर्व दादरी में तेज आंधी के साथ हुई बारिश के चलते मंडी में खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं व सरसों भीग गया। कई स्थानों पर तो अनाज अंकुरित भी होने लगा है। मंडी के हालातों की सच्चाई जानने के लिए एसडीएम सतबीर सिंह कुंडू ने निरीक्षण किया और मंडी अधिकारी व आढतियों को निर्देश दिए। मंडी में अपनी फसल बेचने आए किसानों का कहना है कि कई दिनों तक सरसों की खरीद नहीं की जा रही हैं। ऐसे में उन्हें मंडी में ही अपनी फसल के पास दिन-रात रह कर रखवाली करनी पड़ रही हैं। किसानों का कहना है कि खराब मौसम होने के बावजूद यहां पर प्रशासन द्वारा बारिश से बचाव के लिए कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं।
मंडी में आए किसान रामकुमार, जगदीश, जयभगवान व ओमप्रकाश ने बताया कि सरसों खरीद को लेकर कोई व्यवस्था नहीं हैं। जिसके कारण मंडी में बाद में आने वाले किसानों से पहले फसल की खरीद कर ली जाती हैं। जबकि पहले आने वाले किसानों से सरसों खरीदने में देरी हो रही हैं।
बाक्स:-
किसान और आढ़ती चिंतित
नई अनाज मंडी में फिलहाल शेडों के नीचे व शेड से बाहर हजारों ङ्क्षक्वटल गेंहू बारिश में भीग गया। ऐसे में किसानों के साथ आढ़तियों की भी ङ्क्षचताएं बढ़ गई हैं। बीच में दो दिनों तक बारदाना न आने के कारण भी सरसों व गेहूं खरीद कार्य धीमी गति से चल पाया। बाद में बारिश के कारण चार दिन से खरीद रोक दी गई। जिसके कारण किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए और अधिक इंतजार करना पड़ा।
बाक्स:-
मंडी अधिकारियों पर लगाए आरोप
आढति एसोसिएशन के प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने बताया कि मंडी अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते गेहूं व सरसों की फसल भीगी है। उठान नहीं होने व पुख्ता प्रबंध करने में असमर्थ मंडी अधिकारी अपना बचाव कर रहे हैं। उन्होंने मंडी अधिकारियों पर रिश्वत लेने के भी आरोप लगाए। Conclusion:बाक्स:-
दिए हैं निर्देश, उठान का कार्य शुरू
एसडीएम सतबीर सिंह कुंडू ने बताया कि बारिश के चलते कुछ फसल भीग गई थी। आढतियों को नोटिस भी जारी किए हैं। अगर आढति पुख्ता प्रबंध नहीं करेंगे तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडी अधिकारियों को भी उचित निर्देश देते हुए उठान का कार्य में तेजी लाने बारे कहा गया है।
विजवल:- 1
अनाज मंडी में निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, मंडी में भीगा पड़ा गेहूं व सरसों, जांच करते अधिकारी, निर्देश देते गीला अनाज बारियों में भरते और मंडी के कट शाटस
बाईट:- 2
रामकुमार रिटोलिया, प्रधान आढति एसोसिएशन
बाईट:- 3
सतबीर सिंह कुंडू, एसडीएम
Last Updated : Apr 19, 2019, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.