ETV Bharat / state

हरियाणा: विजय दिवस के दिन ही याद आते हैं शहीद, उनके परिजनों को आज तक नहीं मिली मदद - करगिल शहीद परिवार नाखुश हरियाणा

करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की आज 22वीं वर्षगांठ है. पूरा देश उन शहीदों को याद कर रहा है जिन्होंने भारत माता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्हीं शूरवीरों में हरियाणा के चरखी दादरी जिले के भी पांच जवान अपना लोहा मनवाते हुए दुश्मनों के छक्के उड़ाकर शहीद हुए थे.

charkhi dadri kargil martyrs
charkhi dadri kargil martyrs
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 5:18 PM IST

चरखी दादरी: जब भी देश की सरहदें खतरे में पड़ीं तो हमारे जांबाजों ने अपना सब कुछ लुटा दिया ताकि देश पर कोई आंच ना आए और उनकी वजह से ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. ऐसा ही शौर्य मां भारती के वीर सपूतों में करगिल में भी दिखाया था. करगिल युद्ध में दुश्मनों को खदेड़ने वाले भारत के 527 से ज्यादा शूरवीर शहीद और 1300 से ज्यादा घायल हो गए थे. शहीद होने वाले जवानों में चरखी दादरी जिले के भी पांच जवान अपना लोहा मनवाते हुए दुश्मनों के छक्के उड़ाकर शहीद हुए थे.

करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिवारों को सरकार ने आर्थिक सहायता, रोजगार आदि दिया था. ये तो है करगिल युद्ध की मुख्य कहानी, लेकिन इसका एक दूसरा पहलू भी है. भले ही करगिल युद्ध के शहीदों के आश्रितों को केंद्र व राज्य सरकारों, विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों ने पर्याप्त मान सम्मान, आर्थिक सहायता, रोजगार के साधन मुहैया करवाएं हों, लेकिन आज भी इस युद्ध में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले जवानों के परिवार इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

शहीद आश्रितों का कहना है कि जो मान-सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिला. सिर्फ शहीदी दिवस या अन्य शहीदों को लेकर होने वाले कार्यक्रमों में बुलाते हैं और भीड़ दिखाकर सहयोग देने का आश्वासन देकर भूल जाते हैं. वहीं शहीद हुए जवानों की पत्नियों को तो कुछ मिल गया, लेकिन माता-पिता को कुछ नहीं मिला. बेटों के गम में तो चरखी दादरी के शहीद जवानों की दो माताएं भी दुनिया छोड़कर चली गई.

सिर्फ विजय दिवस के दिन ही याद आते हैं शहीदों के परिजन, कई तो वर्षों से देख रहे मदद की राह

करगिल के दौरान दादरी क्षेत्र के पांच जवान अपना लोहा मनवाते हुए दुश्मनों के छक्के उड़ाकर शहीद हुए थे. करगिल में शहीद होने वाले जवानों में गांव बलकरा निवास वीर चक्र विजेता रणधीर सिंह, मौड़ी निवासी हवलदार राजबीर सिंह, रावलधी निवासी हवलदार राजकुमार, चरखी से सिपाही सुरेश कुमार, महराना से फौजी कुलदीप सिंह शामिल हैं. इन जवानों ने करगिल युद्ध के दौरान अपना लोहा मनवाया और देश के लिए शहीद हुए.

ये भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है 'अहीर रेजिमेंट हक है हमारा' का हैशटैग

शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए जहां कई सामाजिक संगठन आगे आए तो केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शहीदों को सम्मान के साथ-साथ हक दिलाने के लिए हर बार वायदे किए गए, लेकिन वे सिर्फ वायदों तक ही सीमित रहे. शहीद आश्रितों का कहना है कि उनको सरकार द्वारा दी जाने वाले सुविधाएं ही नहीं मिली हैं. सुविधा व सम्मान पाने के लिए वे वर्षों से भटक रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ली गई है.

महराना गांव के शहीद फौजी कुलदीप सिंह के भाई संदीप सिंह ने बताया कि करगिल युद्ध के दौरान हुए शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप व परिवार में किसी को नौकरी देने जैसे कोई लाभ शहीद विधवाओं को तो मिल गए, लेकिन शहीद के माता-पिता को कुछ नहीं मिला. यहां तक कि शहीद विधवा उनके परिवार को छोड़कर चली गई हैं.

ये भी पढ़ें- रेजांगला पार्क के युद्ध संग्रहालय में स्थापित होगा मिग-21, मनोहर सरकार ने दी स्वीकृति

उन्होंने बताया कि भाई के शहीद होने के बाद माता-पिता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भाई कुलदीप के गम में माता-पिता दुनिया छोड़ गए. माता-पिता को सम्मान दिलाने के लिए वे लगातार कई वर्षों से दफ्तरों के चक्कर लगाते रहे व आखिर में निराश होकर घर बैठ गए, और उन्हें कुछ नहीं मिला.

बहरहाल करगिल विजय दिवस को भले ही 22 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी भी संदीप सिंह के जैसे कई और शहीद आश्रित हैं जिनको अभी भी मदद की दरकार है. उनके मन में भी ये टीस है कि केवल शहीदी वियज दिवस के दिन उन्हें याद किया जाता है, और फिर वादे भी पूरे नहीं किए जाते. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जिन शूरवीरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर भारत माता का मान-सम्मान बढ़ाया, उन शहीदों और उनके परिवारों को आखिर कब तक दुख झेलने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- कारगिल: जांबाज भारतीय सेना ने जीती थी हारी हुई बाजी, जानें कैसे हुआ मुमकिन

चरखी दादरी: जब भी देश की सरहदें खतरे में पड़ीं तो हमारे जांबाजों ने अपना सब कुछ लुटा दिया ताकि देश पर कोई आंच ना आए और उनकी वजह से ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. ऐसा ही शौर्य मां भारती के वीर सपूतों में करगिल में भी दिखाया था. करगिल युद्ध में दुश्मनों को खदेड़ने वाले भारत के 527 से ज्यादा शूरवीर शहीद और 1300 से ज्यादा घायल हो गए थे. शहीद होने वाले जवानों में चरखी दादरी जिले के भी पांच जवान अपना लोहा मनवाते हुए दुश्मनों के छक्के उड़ाकर शहीद हुए थे.

करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिवारों को सरकार ने आर्थिक सहायता, रोजगार आदि दिया था. ये तो है करगिल युद्ध की मुख्य कहानी, लेकिन इसका एक दूसरा पहलू भी है. भले ही करगिल युद्ध के शहीदों के आश्रितों को केंद्र व राज्य सरकारों, विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों ने पर्याप्त मान सम्मान, आर्थिक सहायता, रोजगार के साधन मुहैया करवाएं हों, लेकिन आज भी इस युद्ध में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले जवानों के परिवार इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

शहीद आश्रितों का कहना है कि जो मान-सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिला. सिर्फ शहीदी दिवस या अन्य शहीदों को लेकर होने वाले कार्यक्रमों में बुलाते हैं और भीड़ दिखाकर सहयोग देने का आश्वासन देकर भूल जाते हैं. वहीं शहीद हुए जवानों की पत्नियों को तो कुछ मिल गया, लेकिन माता-पिता को कुछ नहीं मिला. बेटों के गम में तो चरखी दादरी के शहीद जवानों की दो माताएं भी दुनिया छोड़कर चली गई.

सिर्फ विजय दिवस के दिन ही याद आते हैं शहीदों के परिजन, कई तो वर्षों से देख रहे मदद की राह

करगिल के दौरान दादरी क्षेत्र के पांच जवान अपना लोहा मनवाते हुए दुश्मनों के छक्के उड़ाकर शहीद हुए थे. करगिल में शहीद होने वाले जवानों में गांव बलकरा निवास वीर चक्र विजेता रणधीर सिंह, मौड़ी निवासी हवलदार राजबीर सिंह, रावलधी निवासी हवलदार राजकुमार, चरखी से सिपाही सुरेश कुमार, महराना से फौजी कुलदीप सिंह शामिल हैं. इन जवानों ने करगिल युद्ध के दौरान अपना लोहा मनवाया और देश के लिए शहीद हुए.

ये भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है 'अहीर रेजिमेंट हक है हमारा' का हैशटैग

शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए जहां कई सामाजिक संगठन आगे आए तो केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शहीदों को सम्मान के साथ-साथ हक दिलाने के लिए हर बार वायदे किए गए, लेकिन वे सिर्फ वायदों तक ही सीमित रहे. शहीद आश्रितों का कहना है कि उनको सरकार द्वारा दी जाने वाले सुविधाएं ही नहीं मिली हैं. सुविधा व सम्मान पाने के लिए वे वर्षों से भटक रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ली गई है.

महराना गांव के शहीद फौजी कुलदीप सिंह के भाई संदीप सिंह ने बताया कि करगिल युद्ध के दौरान हुए शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप व परिवार में किसी को नौकरी देने जैसे कोई लाभ शहीद विधवाओं को तो मिल गए, लेकिन शहीद के माता-पिता को कुछ नहीं मिला. यहां तक कि शहीद विधवा उनके परिवार को छोड़कर चली गई हैं.

ये भी पढ़ें- रेजांगला पार्क के युद्ध संग्रहालय में स्थापित होगा मिग-21, मनोहर सरकार ने दी स्वीकृति

उन्होंने बताया कि भाई के शहीद होने के बाद माता-पिता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भाई कुलदीप के गम में माता-पिता दुनिया छोड़ गए. माता-पिता को सम्मान दिलाने के लिए वे लगातार कई वर्षों से दफ्तरों के चक्कर लगाते रहे व आखिर में निराश होकर घर बैठ गए, और उन्हें कुछ नहीं मिला.

बहरहाल करगिल विजय दिवस को भले ही 22 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी भी संदीप सिंह के जैसे कई और शहीद आश्रित हैं जिनको अभी भी मदद की दरकार है. उनके मन में भी ये टीस है कि केवल शहीदी वियज दिवस के दिन उन्हें याद किया जाता है, और फिर वादे भी पूरे नहीं किए जाते. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जिन शूरवीरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर भारत माता का मान-सम्मान बढ़ाया, उन शहीदों और उनके परिवारों को आखिर कब तक दुख झेलने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- कारगिल: जांबाज भारतीय सेना ने जीती थी हारी हुई बाजी, जानें कैसे हुआ मुमकिन

Last Updated : Jul 26, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.