चरखी दादरी: जिले में बिजली निगम की लापरवाही की मार आम आदमी झेल रहा है. दादरी शहर में कई स्थानों पर जमीन पर बिजली के ट्रांसफार्मर रखे हैं, जिसके कारण वहां हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है. वहीं जमीन पर रखे बिजली ट्रांसफार्मरों से कुंडी लगाकर बिजली की चोरी की जा रही है.
बिजली चोरी से बेखबर निगम
ऐसे में बिजली निगम को हर महीने लाखों का चूना लग रहा है. इसके अलावा वहां के लोगों ने बिजली कनेक्शन नहीं मिलने की समस्या बताई है. लोगों ने बताया कि बिजली कनेक्शन नहीं होने की वजह से मजबूरी में कुंडी लगाकर बिजली ले रहे हैं.
कनेक्शन नहीं मिलने की वजह चोरी
उन्होंने बिजली निगम से अपील की है कि उनका बिजली के तार का कनेक्शन किया जाए. वे बिजली के बिल का भुगतान करने को तैयार हैं. बता दें कि, शहर में कई स्थानों पर बिजली के ट्रांसफार्मर या तो नीचे रखे हुए हैं या फिर जमीन के साथ बिजली तारों का झुंड बनाया हुआ है. जिस कारण कई स्थानों पर कुंडी लगाकर बिजली की चोरी की जा रही है.
हादसा होने का भी है अंदेशा
इतना ही नहीं बल्कि बिजली की नंगी तारों का झुंड कई-कई दूर तक ले जाया गया है. बारिश के मौसम में बिजली की नंगी तारों से कोई भी हादसा हो सकता है. झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने बिजली ट्रांसफार्मर से थ्री फेस बिजली की तारें कुंडी लगाकर लगाई हैं. ट्रांसफार्मर से झुग्गियों तक नंगे तार पड़े हैं, जिसको लेकर बिजली निगम बेखबर है.
निगम को लग रहा लाखों का चुना
इससे बिजली निगम को हर महीने लाखों रुपये का चूना लग रहा है. यहां के निवासियों का कहना है कि जमीन के साथ बिजली के नंगे तारों के कारण आए दिन हादसे होते हैं. हालांकि इस बारे में निगम अधिकारियों को अवगत भी करवाया गया. बावजूद इसके बेधड़क बिजली की चोरी हो रही है और हादसा होने का भी खतरा मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें- नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा था मदरसा, वीडियो हुआ वायरल
निगम ने दी सफाई
झुग्गी के लोगों ने बताया कि वे बिजली निगम दफ्तर में कनेक्शन के लिए चक्कर काटकर थक चुके हैं, लेकिन उनको बिजली का कनेक्शन नहीं मिला है. मजबूरी में कुंडी लगाकर बिजली ली गई है. वहीं निगम के कार्यकारी अधिकारी ओमबीर सिंह ने फोन पर बताया कि जमीन पर रखे बिजली ट्रांसफार्मरों को ऊपर रखवाया जा रहा है. कुंडी लगाकर बिजली चोरी की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा है तो तुरंत कुंडी हटावाई जाएंगी और कार्रवाई की जाएगी.