चरखी दादरी: रातभर मंडी के गेट पर खरीद का इंतजार कर रहे किसानों के समक्ष टोकन का झमेला इस कदर परेशान कर रहा है कि उनके सब्र का बांध टूट गया. किसानों ने भाकियू व आढतियों के साथ मिलकर अनाज मंडी के दोनों गेटों पर ताला जड़ दिया और धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया.
खरीद को लेकर किसान फिर परेशान
हालांकि, बाद में एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे. बता दें कि अनाज मंडी में सरकारी खरीद को लेकर लगातार किसानों के समक्ष परेशानियां आ रही हैं. कभी ऑनलाइन तो कभी खरीद व पेमेंट को लेकर किसान परेशान हैं. रातभर मंडी के समक्ष अपने वाहनों को लेकर खरीद का इंतजार कर रहे किसानों को टोकन नहीं मिलने से काफी हो-हल्ला किया और प्रदर्शन करते हुए मंडी अधिकारियों पर आरोप लगाए.
लंबे इंतजार के बाद भी नहीं बिक रही फसल
किसानों का कहना है कि मंडी अधिकारी अपने चेहतों को पैसे लेकर टोकन दे रहे हैं. ऐसे में उनकी फसल की बिक्री नहीं हो पा रही है. किसान सतबीर सिंह ने कहा कि नमी के नाम कटौती की जा रही है. रातभर इंतजार के बाद भी टोकन नहीं मिलने से खरीद नहीं हो रही है. टोकन के झंझट के कारण किसान परेशान है.
मंडी गेट पर जड़ा ताला
वहीं भाकियू जिलाध्यक्ष जगबीर घसोला ने कहा कि मंडी अधिकारियों की कार्यप्रणाली के चलते किसान परेशान हैं. फिलहाल मंडी के गेटों पर ताला जड़ा है. अगर स्थाई समाधान नहीं हुआ तो रोड जाम करने पर मजबूर होंगे. एसडीएम डॉ. विरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी किसानों को समझाया गया है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में NGT के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे ब्लीच हाउस, देखिए ये रिपोर्ट
कटौती व तोल को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई हैं. अगर कहीं गड़बड़ी होगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं किसानों की समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है. इसके साथ ही मुख्यालय को पत्र लिखकर टोकन बढ़ाने के लिए आवेदन किया गया है.