चरखी दादरी: जिले के गांव आदमपुर और डाढीबाना में बढ़ती गर्मी में पीने के पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों गांवों को पानी की सप्लाई करने वाले जलघर की हालत बदतर हो रही है. जिसके चलते हमें पेयजल संकट (drinking water crisis) का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि पेयजल सप्लाई नहीं होने से हमें दूर-दूर तक पानी के लिए भटकना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग पानी का टैंकर खरीदकर अपनी पेयजल की समस्या को दूर कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है. गांव की महिलाओं का कहना है कि पानी के लिए हमें आंदोलन की जरूरत पड़ी तो हम नियम तोड़कर आंदोलन भी करेंगे.
गांव की महिलाओं ने बताया कि हम पेयजल समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ-साथ विधायक और मंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन किसी ने भी हमारी कोई सुध नहीं ली है. महिलाओं का कहना है कि सीएम विंडो से भी हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में गर्मी बढ़ते ही बढ़ने लगी पानी की मांग, सोनीपत के कई गांवों में गहराया पेयजल संकट
ग्रामीणों ने सरकार और अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो हम लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए जलघर पर ताला लगा देंगे और दादरी-जयपुर हाईवे पर जाम लगाएंगे.
ये भी पढ़ें: भिवानी: खानक गांव में पाइपलाइन टूटने से पेयजल का संकट गहराया