चरखी दादरीः ओवरलोडिंग को लेकर एक बार फिर से आरटीए टीम और ट्रांसपोर्टरों के बीच का हंगामा सामने आया है. दादरी की अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरटीए सचिव सुभिता ढाका के नेतृत्व में ओवरलोडिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है. ओवरलोडिंग गाड़ियों को रोका तो ट्रांसपोर्टर कर्मचारियों से उलझ गए और बदसलूकी करने लगे. इस हंगामे का वीडियो भी वायरल हुआ है.
गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार
वायरल वीडियो में आरटीए कर्मियों पर वसूली के आरोप लगाए जा रहे हैं. आरटीए सचिव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. एडीसी और आरटीए सचिव सुभिता ढाका अपनी टीम के साथ दादरी में ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई कर रही थी.
उनकी टीम ने एक ओवरलोडिंग वाहन को ओवरब्रिज पर रोककर कार्रवाई शुरू की तो वाहन चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. कुछ देर बाद ही ट्रांसपोर्टर मौके पर पहुंचे और आरटीए टीम के साथ हाथापाई करने लगे.
वीडियो हुआ वायरल
सूचना मिलने पर आरटीए सचिव सुभिता ढाका भी मौके पर पहुंची तो ट्रांसपोर्टरों द्वारा उनके साथ भी बदसलूकी की गई और वसूली के आरोप लगाए. ट्रांसपोर्टरों ने एक वीडियो भी वायरल किया. जिसमें आरटीए टीम पर वसूली के आरोप लगाए गए हैं. वीडियो में ट्रांसपोर्टर एडीसी और आरटीए के गनमैनों के पीछे पड़ते हुए हंगामा कर रहे हैं और टीम सदस्यों पर वसूली के आरोप लगा रहे हैं.
नियमानुसार होगी कार्रवाई
एडीसी और आरटीए सचिव सुभिता ढाका ने बताया कि किसी भी प्रकार से ओवरलोडिंग नहीं चलने दी जाएगी और नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी, वो की जाएगी. ओवरलोडिंग की समस्या भयानक है, जो भी ओवरलोडिंग के मामले में आरटीए की कार्रवाई में बाधा डालेंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
'अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी'
एडीसी ने कहा कि शीघ्र ही ट्रांसपोर्टर, क्रेशर संचालक, पुलिस विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में ये सुनिश्चित किया जाएगा कि ओवरलोडिंग के डंपरों और ट्रकों का आना-जाना दादरी की सड़कों पर बंद करने के लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कुछ लोग आरटीए गाड़ियों की लोकशन देने के लिए उनका पीछा करते हैं या फिर गाड़ी को घेरने का प्रयास करते हैं, उनकी पहचान कर पुलिस की गिरफ्तारी करवाई जाएगी.