ETV Bharat / state

चरखी दादरी: ओवरलोडिंग को लेकर ट्रांसपोर्टर ने काटा बवाल, अफसरों पर वसूली के आरोप - overloading truck in charkhi dadri

ओवरलोडिंग को लेकर एक बार फिर से आरटीए टीम और ट्रांसपोर्टरों के बीच का हंगामा सामने आया है. ओवरलोडिंग गाड़ियों को रोका तो ट्रांसपोर्टर कर्मचारियों से उलझ गए और बदसलूकी करने लगे. इस हंगामे का वीडियो भी वायरल हुआ है.

ओवरलोडिंग को लेकर ट्रांसपोर्टर ने जमकर काटा बवाल
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 10:22 AM IST

चरखी दादरीः ओवरलोडिंग को लेकर एक बार फिर से आरटीए टीम और ट्रांसपोर्टरों के बीच का हंगामा सामने आया है. दादरी की अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरटीए सचिव सुभिता ढाका के नेतृत्व में ओवरलोडिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है. ओवरलोडिंग गाड़ियों को रोका तो ट्रांसपोर्टर कर्मचारियों से उलझ गए और बदसलूकी करने लगे. इस हंगामे का वीडियो भी वायरल हुआ है.

गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार
वायरल वीडियो में आरटीए कर्मियों पर वसूली के आरोप लगाए जा रहे हैं. आरटीए सचिव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. एडीसी और आरटीए सचिव सुभिता ढाका अपनी टीम के साथ दादरी में ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई कर रही थी.

ओवरलोडिंग को लेकर ट्रांसपोर्टर ने जमकर काटा बवाल

उनकी टीम ने एक ओवरलोडिंग वाहन को ओवरब्रिज पर रोककर कार्रवाई शुरू की तो वाहन चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. कुछ देर बाद ही ट्रांसपोर्टर मौके पर पहुंचे और आरटीए टीम के साथ हाथापाई करने लगे.

वीडियो हुआ वायरल
सूचना मिलने पर आरटीए सचिव सुभिता ढाका भी मौके पर पहुंची तो ट्रांसपोर्टरों द्वारा उनके साथ भी बदसलूकी की गई और वसूली के आरोप लगाए. ट्रांसपोर्टरों ने एक वीडियो भी वायरल किया. जिसमें आरटीए टीम पर वसूली के आरोप लगाए गए हैं. वीडियो में ट्रांसपोर्टर एडीसी और आरटीए के गनमैनों के पीछे पड़ते हुए हंगामा कर रहे हैं और टीम सदस्यों पर वसूली के आरोप लगा रहे हैं.

नियमानुसार होगी कार्रवाई
एडीसी और आरटीए सचिव सुभिता ढाका ने बताया कि किसी भी प्रकार से ओवरलोडिंग नहीं चलने दी जाएगी और नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी, वो की जाएगी. ओवरलोडिंग की समस्या भयानक है, जो भी ओवरलोडिंग के मामले में आरटीए की कार्रवाई में बाधा डालेंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

'अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी'
एडीसी ने कहा कि शीघ्र ही ट्रांसपोर्टर, क्रेशर संचालक, पुलिस विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में ये सुनिश्चित किया जाएगा कि ओवरलोडिंग के डंपरों और ट्रकों का आना-जाना दादरी की सड़कों पर बंद करने के लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कुछ लोग आरटीए गाड़ियों की लोकशन देने के लिए उनका पीछा करते हैं या फिर गाड़ी को घेरने का प्रयास करते हैं, उनकी पहचान कर पुलिस की गिरफ्तारी करवाई जाएगी.

चरखी दादरीः ओवरलोडिंग को लेकर एक बार फिर से आरटीए टीम और ट्रांसपोर्टरों के बीच का हंगामा सामने आया है. दादरी की अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरटीए सचिव सुभिता ढाका के नेतृत्व में ओवरलोडिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है. ओवरलोडिंग गाड़ियों को रोका तो ट्रांसपोर्टर कर्मचारियों से उलझ गए और बदसलूकी करने लगे. इस हंगामे का वीडियो भी वायरल हुआ है.

गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार
वायरल वीडियो में आरटीए कर्मियों पर वसूली के आरोप लगाए जा रहे हैं. आरटीए सचिव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. एडीसी और आरटीए सचिव सुभिता ढाका अपनी टीम के साथ दादरी में ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई कर रही थी.

ओवरलोडिंग को लेकर ट्रांसपोर्टर ने जमकर काटा बवाल

उनकी टीम ने एक ओवरलोडिंग वाहन को ओवरब्रिज पर रोककर कार्रवाई शुरू की तो वाहन चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. कुछ देर बाद ही ट्रांसपोर्टर मौके पर पहुंचे और आरटीए टीम के साथ हाथापाई करने लगे.

वीडियो हुआ वायरल
सूचना मिलने पर आरटीए सचिव सुभिता ढाका भी मौके पर पहुंची तो ट्रांसपोर्टरों द्वारा उनके साथ भी बदसलूकी की गई और वसूली के आरोप लगाए. ट्रांसपोर्टरों ने एक वीडियो भी वायरल किया. जिसमें आरटीए टीम पर वसूली के आरोप लगाए गए हैं. वीडियो में ट्रांसपोर्टर एडीसी और आरटीए के गनमैनों के पीछे पड़ते हुए हंगामा कर रहे हैं और टीम सदस्यों पर वसूली के आरोप लगा रहे हैं.

नियमानुसार होगी कार्रवाई
एडीसी और आरटीए सचिव सुभिता ढाका ने बताया कि किसी भी प्रकार से ओवरलोडिंग नहीं चलने दी जाएगी और नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी, वो की जाएगी. ओवरलोडिंग की समस्या भयानक है, जो भी ओवरलोडिंग के मामले में आरटीए की कार्रवाई में बाधा डालेंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

'अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी'
एडीसी ने कहा कि शीघ्र ही ट्रांसपोर्टर, क्रेशर संचालक, पुलिस विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में ये सुनिश्चित किया जाएगा कि ओवरलोडिंग के डंपरों और ट्रकों का आना-जाना दादरी की सड़कों पर बंद करने के लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कुछ लोग आरटीए गाड़ियों की लोकशन देने के लिए उनका पीछा करते हैं या फिर गाड़ी को घेरने का प्रयास करते हैं, उनकी पहचान कर पुलिस की गिरफ्तारी करवाई जाएगी.

Intro:ओवरलोडिंग को लेकर आरटीए व ट्रांसपोर्टर उलझे
: विडियो वायरल, लगाया अधिकारियों पर वसूली का आरोप
: एडीसी के नेतृत्व में ओवरलोडिंग को लेकर टीम ने चलाया अभियान, टीम के साथ दुव्र्यवहार करने का है आरोप
चरखी दादरी, 16 सितम्बर (निस) : ओवरलोडिंग को लेकर एक बार फिर से आरटीए टीम व ट्रांसपोर्टरों के बीच काफी हंगामा हुआ। दादरी की अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरटीए सचिव सुभिता ढाका के नेतृत्व में ओवरलोडिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। ओवरलोडिंग गाडिय़ों को रोका तो ट्रांसपोर्टर कर्मचारियों से उलझ गए और दुव्र्यवहार करने लगे। इसी दौरान मौके पर पहुंची एडीसी के साथ भी ट्रांसपोर्टरों ने दुव्र्यवहार किया। हालांकि ओवरलोडिंग को लेकर एक विडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें आरटीए कर्मियों पर वसूली के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरटीए सचिव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।Body:हुआ यूं कि एडीसी व आरटीए सचिव सुभिता ढाका अपनी टीम के साथ दादरी में ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई कर रही थी। उनकी टीम द्वारा एक ओवरलोडिंग वाहन को ओवरब्रिज पर रोककर कार्रवाई करने लगे। इसी दौरान वाहन चालक अपनी गाड़ी को छोडक़र फरार हो गया। कुछ देर बाद ही ट्रांसपोर्टर मौके पर पहुंचे और आरटीए टीम के साथ हाथापाई करने लगे। सूचना मिलने पर आरटीए सचिव सुभिता ढाका भी मौके पर पहुंची तो ट्रांसपोर्टरों द्वारा उनके साथ भी दुव्र्यवहार किया गया और वसूली के आरोप लगाए।
ट्रांसपोर्टरों द्वारा एक विडियो भी वायरल किया गया। जिसमें आरटीए टीम पर वसूली के आरोप लगाए गए हैं। विडियो में ट्रांसपोर्टर एडीसी व आरटीए के गैनमैनों के पीछे पड़ते हुए हंगामा कर रहे हैं और टीम सदस्यों पर वसूली के आरोप लगा रहे हैं।Conclusion:ओवरलोडिंग रोकने गई टीम के साथ हुआ दुव्र्यवहार
एडीसी व आरटीए सचिव सुभिता ढाका ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आरटीए टीम के साथ वे ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान ट्रांसपोर्टरों द्वारा आरटीए टीम के साथ दुव्र्यवहार किया गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने ओवरलोडिंग के धंधे में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी करने के लिए एसपी को लिखित में पत्र लिखा है। किसी भी प्रकार से ओवरलोडिंग नहीं चलने दिया जाएगा और नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी, की जाएगी। ओवरलोडिंग की समस्या भयानक है, जो भी ओवरलोडिंग के मामले में आरटीए की कार्रवाई में बाधा डालेंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एडीसी ने कहा कि शीघ्र ही ट्रांसपोर्टर, क्रेशर संचालक, पुलिस विभाग एवं खनन विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ओवरलोडिंग के डंपरों और ट्रकों का आना-जाना दादरी की सडक़ों पर बंद करने के लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग आरटीए गाडिय़ों की लोकशन देने के लिए उनका पीछा करते हैं या फिर गाड़ी को घेरने का प्रयास करते हैं, उनकी पहचान कर पुलिस की गिरफ्तारी करवाई जाएगी।
विजवल:- 1
ओवरलोडिंग वाहनों के साथ कार्रवाई करते आरटीए टीम व एडीसी के साथ उलझते हुए ट्रांसपोर्टरों की वायरल विडियो के शाटस
बाईट:- 2
सुभिता ढाका, आरटीए सचिव व एडीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.