चरखी दादरी: आमिर खान की फिल्म दंगल का एक मशहूर डायलॉग है कि म्हारी छोरी छोरो से कम है के. इस डायलॉग को चरखी दादरी की बेटी दिक्षा तक्षक सार्थक कर दिखाया है. दिक्षा तक्षक ने 24 अप्रैल से 3 मई 2022 तक बेंगलुरु में आयोजित हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता (Khelo India University Games) के कराटे इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया है. दिक्षा तक्षक की इस उपलब्धि पर भिवानी में खुशी का माहौल है. घरवालों को भी अपनी बेटी पर नाज है.
वहीं दिक्षा तक्षक के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.टूर्नामेंट में भाग लेकर दिक्षा तक्षक शनिवार को अपने घर चरखी दादरी लौटी हैं. चरखी दादरी आने के बाद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. लोगों ने दिक्षा की इस उपलब्धि पर विजयी जुलूस निकला. वहीं भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी दिक्षा तक्षक के लिए सम्मान समारोह आयोजिटर किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने दीक्षा तक्षक को आशीर्वाद दिया.
ये भी पढ़ें- बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा का एशियन गेम्स के लिए हुआ चयन
दीक्षा तक्षक ने बताया कि विभिन्न कराटे प्रतियोगिता में कई पदक प्राप्त कर चुकी है. उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी गेम्स में उन्हे कांस्य मैडल ही प्राप्त हुआ है, लेकिन मै आगे और कड़ी मेहनत करती रहेगी और आने वाले समय में कांस्य पदक से स्वर्ण पदक में बदलूंगी. दीक्षा तक्षक ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य ओलंपिक में मेडल जीतना है और पूरे भारत देश का नाम रोशन करना है.
उन्होंने यह भी कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में कम क्षेत्र में कम नहीं होती,लड़कियों को अपने हुनर की पहचान करके व कड़ी मेहनत से हर क्षेत्र में सफलता हासिल करनी चाहिए. बता दें कि दीक्षा तक्षक चरखी दादरी के जनता कालेज की छात्रा है और कराटे में कई जिला व स्टेट प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीत चुकी है. वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि दादरी की बेटी ने राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. आने वाले समय में इस क्षेत्र के खिलाड़ी खेलों में मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम राशन करेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP