ETV Bharat / state

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर कसा तंज, बोले- 'लाओ नोट का बोरा, पेपर छोड़ो कोरा, ये सरकार का नया नारा' - एचपीएससी भर्ती घोटाला मामला

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर हरियाणा हुए भर्ती घोटालों को लेकर प्रदेश की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा (HPSC Recruitment Scam Case) है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लाओ नोट का बोरा, पेपर छोड़ो कोरा गठबंधन सरकार का नया नारा है.

HPSC Recruitment Scam Case
दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे.
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:30 PM IST

चरखी दादरी: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर हरियाणा हुए भर्ती घोटालों को लेकर प्रदेश की गठबंधन सरकार पर हमला बोला (HPSC Recruitment Scam Case) है. दरअसल हुड्डा कायकर्ताओं से मिलने दादरी पहुंचे थे. सांसद ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.

मीडिया से बातचीत के दौरान हुड्डा ने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार नौकरियों में बड़े स्तर पर घोटाले कर रही. सरकार पैसे कमाने के लिए नए-नए कथकंडे अपना रही है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लाओ नोट का बोरा, पेपर छोड़ो कोरा गठबंधन सरकार का नया नारा है. हुड्डा ने कहा कि नौकरियों के नाम पर सरकार ने रेट लिस्ट तैयार की हैं. परचून की दुकान की तरह यहां नौकरियां बेची जा रही हैं. ऐसे में प्रत्येक नौकरियों में रेट लिस्ट घोटाला की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

दीपेंद्र हुड्डा का गठबंधन सरकार पर तंज, बोले- लाओ नोट का बोरा, पेपर छोड़ो कोरा सरकार का नया नारा

ये भी पढे़े-HPSC Recruitment Scam: दीपेन्द्र हुड्डा ने की सिटिंग जज से जांच की मांग, सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार हरियाणा में बेराजगारी निम्न स्तर पर पहुंच गई है. इसका कारण खट्टर सरकार द्वारा नौकरियां बेची गई हैं. आठ साल पहले जहां हरियाणा निवेश में नंबर वन था वहीं आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है. हरियाणा के युवाओं के साथ सरकार द्वारा नाइंसाफी की है. इसका सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सरकार नौकरी घोटाले की जांच से भाग रही है.
ये भी पढ़ें-गृह विभाग वापस लिए जाने की बात कहे जाने पर मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने की पेशकश की : विज

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा की जनता मंत्रीमंडल फेरबदल का नहीं बल्कि सरकार बदलने का इंतजार कर रही थी. गठबंधन सरकार की नीतियों से आमजन भी खासा परेशान हो गया है. एक तरफ कर्मचारी सड़कों पर हैं. वहीं बुजुर्गों की पेंशन काटने का षडयंत्र रचा जा रहा है. सांसद ने सरकार को सीधे रूप से चेतावनी दी कि अगर हरियाणा में किसी भी बुजुर्ग की पेंशन काटी तो सहन नहीं होगा. हम इसका लोकतांत्रिक माध्यम से विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा को झटका लगेगा और बदलाव निश्चित है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चरखी दादरी: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर हरियाणा हुए भर्ती घोटालों को लेकर प्रदेश की गठबंधन सरकार पर हमला बोला (HPSC Recruitment Scam Case) है. दरअसल हुड्डा कायकर्ताओं से मिलने दादरी पहुंचे थे. सांसद ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.

मीडिया से बातचीत के दौरान हुड्डा ने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार नौकरियों में बड़े स्तर पर घोटाले कर रही. सरकार पैसे कमाने के लिए नए-नए कथकंडे अपना रही है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लाओ नोट का बोरा, पेपर छोड़ो कोरा गठबंधन सरकार का नया नारा है. हुड्डा ने कहा कि नौकरियों के नाम पर सरकार ने रेट लिस्ट तैयार की हैं. परचून की दुकान की तरह यहां नौकरियां बेची जा रही हैं. ऐसे में प्रत्येक नौकरियों में रेट लिस्ट घोटाला की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

दीपेंद्र हुड्डा का गठबंधन सरकार पर तंज, बोले- लाओ नोट का बोरा, पेपर छोड़ो कोरा सरकार का नया नारा

ये भी पढे़े-HPSC Recruitment Scam: दीपेन्द्र हुड्डा ने की सिटिंग जज से जांच की मांग, सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार हरियाणा में बेराजगारी निम्न स्तर पर पहुंच गई है. इसका कारण खट्टर सरकार द्वारा नौकरियां बेची गई हैं. आठ साल पहले जहां हरियाणा निवेश में नंबर वन था वहीं आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है. हरियाणा के युवाओं के साथ सरकार द्वारा नाइंसाफी की है. इसका सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सरकार नौकरी घोटाले की जांच से भाग रही है.
ये भी पढ़ें-गृह विभाग वापस लिए जाने की बात कहे जाने पर मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने की पेशकश की : विज

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा की जनता मंत्रीमंडल फेरबदल का नहीं बल्कि सरकार बदलने का इंतजार कर रही थी. गठबंधन सरकार की नीतियों से आमजन भी खासा परेशान हो गया है. एक तरफ कर्मचारी सड़कों पर हैं. वहीं बुजुर्गों की पेंशन काटने का षडयंत्र रचा जा रहा है. सांसद ने सरकार को सीधे रूप से चेतावनी दी कि अगर हरियाणा में किसी भी बुजुर्ग की पेंशन काटी तो सहन नहीं होगा. हम इसका लोकतांत्रिक माध्यम से विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा को झटका लगेगा और बदलाव निश्चित है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.