ETV Bharat / state

बिना फिल्टर आधा शहर पी रहा पानी, DC ने निरीक्षण कर लिया ऐक्शन

पब्लिक हेल्थ विभाग की एक बड़ी लापरवाही पकड़ में आई है. शनिवार को डीसी ने मुख्य जलघर का निरीक्षण किया. जिस दौरान ये पता चला कि आधे शहर में होने वाली पेयजल की सप्लाई फिल्टर किए बिना की जा रही थी. जिससे काफी लोग बीमार हो रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 4:16 PM IST

मुख्य जलघर, चरखी दादरी

चरखी दादरी: लोगों को साफ पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार और प्रशासन अनेक तरह के दावे करते रहे हैं पर जमीनी सच्चाई कुछ और ही निकल के आ रही है. बता दें कि शनिवार को डीसी ने मुख्य जलघर का औचक निरीक्षण किया. उस समय पब्लिक हेल्थ विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई. निरीक्षण में पता चला कि पानी में क्लोरिन नहीं डाला जा रहा है. जिस वजह से शहर के लोगों की तबीयत बिगड़ रही है.

डीसी अजय तोमर ने किया औचक निरीक्षण

डीसी ने इस पर ऐक्शन लेते हुए जेई समुद्र सिंह की लापरवाही के चलते आगामी आदेशों तक सैलरी रोक दी है. वहीं समय पर पानी बिल नहीं पहुंचने और रेवन्यू कम आने की वजह से लिपिक रामरूप को भी सस्पेंड कर दिया है.

आपको बता दें कि शहर में शुद्ध पेयजल सप्लाई करने के लिए डीसी ने 10 दिन में सभी समस्याओं का समाधान कर रिपोर्ट देने को कहा है. गर्मी के समय पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए डीसी ने चंपापुरी जलघर पर ही पुराने वाटर स्टोरेज टैंक की मरम्मत करवाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

चरखी दादरी: लोगों को साफ पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार और प्रशासन अनेक तरह के दावे करते रहे हैं पर जमीनी सच्चाई कुछ और ही निकल के आ रही है. बता दें कि शनिवार को डीसी ने मुख्य जलघर का औचक निरीक्षण किया. उस समय पब्लिक हेल्थ विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई. निरीक्षण में पता चला कि पानी में क्लोरिन नहीं डाला जा रहा है. जिस वजह से शहर के लोगों की तबीयत बिगड़ रही है.

डीसी अजय तोमर ने किया औचक निरीक्षण

डीसी ने इस पर ऐक्शन लेते हुए जेई समुद्र सिंह की लापरवाही के चलते आगामी आदेशों तक सैलरी रोक दी है. वहीं समय पर पानी बिल नहीं पहुंचने और रेवन्यू कम आने की वजह से लिपिक रामरूप को भी सस्पेंड कर दिया है.

आपको बता दें कि शहर में शुद्ध पेयजल सप्लाई करने के लिए डीसी ने 10 दिन में सभी समस्याओं का समाधान कर रिपोर्ट देने को कहा है. गर्मी के समय पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए डीसी ने चंपापुरी जलघर पर ही पुराने वाटर स्टोरेज टैंक की मरम्मत करवाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

Intro:फिल्टर किए बिना आधे शहर को पिला रहे थे पानी
: डीसी ने लापरवाही पर जेई की सेलरी रोकी, क्लर्क को किया सस्पेंड
: पेयजल सप्लाई को लेकर गंभीर नहीं, बिल बांटने में भी उदासीन
चरखी दादरी। दादरी शहर के मुख्य जलघर से आधे शहर में होने वाली पेयजल सप्लाई फिल्टर किए बिना ही की जा रही थी। बैगर क्लोरिन डाले पानी की सप्लाई होने से हर रोज अशुद्ध पानी पीने से बीमार हुए लोग इलाज करवाने आ रहे हैं। पब्लिक हेल्थ विभाग की यह लापरवाही उस समय पकड़ में आई जब डीसी ने अपनी टीम के साथ मुख्य जलघर का निरीक्षण किया। डीसी ने जेई समुंद्र सिंह की काम में लापरवाही बरतने के कारण आगामी आदेशों तक सेलरी रोक दी है। वहीं समय पर पानी बिल नहीं पहुंचने और रेवन्यू कम आने के कारण लिपिक रामरूप को सस्पेंड कर दिया है।Body:डीसी अजयसिंह तोमर ने एसडीएम सतबीर कुंडू, कार्यकारी अभियंता प्रवीन बंसल व अन्य अधिकारियों के साथ दादरी शहर के चंपापुरी क्षेत्र स्थित मुख्य जलघर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि जलघर से बिना क्लोरिन के सप्लाई की जा रही है। क्लोरिन सिलेेंडर को समाप्त हुए लगभग एक महीना हो गया है। हेल्थ विभाग ने एक बार भी इस पर संज्ञान लेने की जहमत नहीं उठाई और न ही कर्मचारियों ने अपने आला अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाना जरूरी नहीं समझा। निरीक्षणा के दौरान डीसी ने मौके पर मौजूद एक्सईएन को जांच कर दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए। लैब के निरीक्षण के दौरान भी सामने आया कि शहर में हर महीने दो से तीन बूस्टिंग स्टेशनों के बैक्ट्रोलॉजिकल टेस्ट फेल आ रहे हैं। जहां पानी में आवश्यक तत्वों की भारी कमी है। शहर में शुद्ध पेयजल सप्लाई करने के लिए डीसी ने 10 दिन में सभी समस्याओं का समाधान कर रिपोर्ट देने के को कहा है। गर्मी के समय पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए डीसी ने चंपापुरी जलघर पर ही पुराने वाटर स्टोरेज टैंकों की मरम्मत करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।Conclusion:फिल्टर किए बिना आधे शहर को पिला रहे थे पानी
: डीसी ने लापरवाही पर जेई की सेलरी रोकी, क्लर्क को किया सस्पेंड
: पेयजल सप्लाई को लेकर गंभीर नहीं, बिल बांटने में भी उदासीन
चरखी दादरी। दादरी शहर के मुख्य जलघर से आधे शहर में होने वाली पेयजल सप्लाई फिल्टर किए बिना ही की जा रही थी। बैगर क्लोरिन डाले पानी की सप्लाई होने से हर रोज अशुद्ध पानी पीने से बीमार हुए लोग इलाज करवाने आ रहे हैं। पब्लिक हेल्थ विभाग की यह लापरवाही उस समय पकड़ में आई जब डीसी ने अपनी टीम के साथ मुख्य जलघर का निरीक्षण किया। डीसी ने जेई समुंद्र सिंह की काम में लापरवाही बरतने के कारण आगामी आदेशों तक सेलरी रोक दी है। वहीं समय पर पानी बिल नहीं पहुंचने और रेवन्यू कम आने के कारण लिपिक रामरूप को सस्पेंड कर दिया है।
डीसी अजयसिंह तोमर ने एसडीएम सतबीर कुंडू, कार्यकारी अभियंता प्रवीन बंसल व अन्य अधिकारियों के साथ दादरी शहर के चंपापुरी क्षेत्र स्थित मुख्य जलघर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि जलघर से बिना क्लोरिन के सप्लाई की जा रही है। क्लोरिन सिलेेंडर को समाप्त हुए लगभग एक महीना हो गया है। हेल्थ विभाग ने एक बार भी इस पर संज्ञान लेने की जहमत नहीं उठाई और न ही कर्मचारियों ने अपने आला अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाना जरूरी नहीं समझा। निरीक्षणा के दौरान डीसी ने मौके पर मौजूद एक्सईएन को जांच कर दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए। लैब के निरीक्षण के दौरान भी सामने आया कि शहर में हर महीने दो से तीन बूस्टिंग स्टेशनों के बैक्ट्रोलॉजिकल टेस्ट फेल आ रहे हैं। जहां पानी में आवश्यक तत्वों की भारी कमी है। शहर में शुद्ध पेयजल सप्लाई करने के लिए डीसी ने 10 दिन में सभी समस्याओं का समाधान कर रिपोर्ट देने के को कहा है। गर्मी के समय पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए डीसी ने चंपापुरी जलघर पर ही पुराने वाटर स्टोरेज टैंकों की मरम्मत करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
विजवल:-1
जल घर दादरी बोर्ड, टैंक में गिरता पानी, जांच करते अधिकारी, लैब, पानी, व जल घर की अन्य जांच करते हुए अधिकरी के कट शाटस
बाईट:-2
अजय तोमर, डीसी दादरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.