चरखी दादरी: क्रेशर यूनियन के प्रधान से 10 करोड़ की फिरौती मांगने व क्रेशर संचालकों पर फायरिंग करने के मामले को लेकर क्रेशर संचालक लामबंद हो गए हैं. जिलेभर के क्रेशर संचालकों ने मीटिंग करते हुए फैसला लिया कि दो दिन तक वे अपने क्रेशर बंद रखेंगे और कोई भी गाड़ी लोडिंग नहीं होगी.
माइनिंग जोन पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. साथ ही प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर एक दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन शुरू करेंगे.साथ ही माइनिंग जोन में सुरक्षा के लिए एसआईटी गठित कर सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की.
बता दें कि, वीरवार को बदमाशों द्वारा क्रेशर यूनियन के प्रधान सोमबीर घसोला से 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी. इस मामले को लेकर क्रेशर संचालक गांव कलियाणा में पहुंचे. तो बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसमें दो क्रेशर संचालकों को गोलियां लगी.
माइनिंग जोन में आए दिन हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर क्रेशर संचालकों द्वारा शुक्रवार को मीटिंग का आयोजन किया गया. क्रेशर यूनियन के प्रधान सामबीर घसौला की अगुवाई में हुई मीटिंग में कई फैसले भी लिए गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष भी जताया.
क्रेशर यूनियन के प्रधान सामबीर घसौला ने बताया कि बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. दिनदहाड़े फिरौती मांगी गई और फायरिंग की गई. ऐसे में माइनिंग जोन सेफ नहीं है. आए दिन यहां अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. अगर पुलिस ने एक दिन के अंदर अपराधियों को गिरफ्तारी नहीं किया, तो वे जनता के सहयोग से सड़कों पर उतरेंगे. इसके अलावा उन्होंने एसआईटी गठित करके माइनिंग जोन में लगाकर उनकी सुरक्षा करने की भी मांग की.
एसपीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि क्रेशर संचालकों से फिरौती मांगने व फायरिंग मामले में चार बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में बदमाशों को काबू करने के लिए कई टीमों का गठन किया है. वहीं कुछ बदमाशों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में क्रेशर यूनियन जिला प्रधान पर बदमाशों ने फायरिंग की