चरखी दादरी: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में चरखी दादरी पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि देश में स्वदेशी अपनाने के लिए लोकल-वोकल नारा दिया गया है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रेरणा लें कि स्वदेशी अपनाएंगे.
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी नेताओं के साथ शहर में दुकानदारों को कपड़े के थैले वितरित किए. साथ ही उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निदान करवाएंगे.
प्रेसवार्ता के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि डंके की चोट पर मंडियों में फसलों की खरीद होगी. बीजेपी सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी. इसके लिए मार्केट कमेटी के चैयरमेन की भी ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि फसलों की खरीद एमएसपी पर हो इसलिए बीजेपी किसानों के साथ खड़ी है.
ओपी धनखड़ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो विपक्ष अध्यादेश के समय सरकार के साथ थे. अब वो राजनीति के चक्कर में बेवजह हल्ला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांसदों की एक कमेटी किसान संगठनों की राय लेकर कृषि मंत्री से मिली है. जिन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों की फसल मंडियों में एमएसपी रेट पर ही खरीदी जाएगी. धनखड़ ने कहा कि 25 सितंबर से मंडियों में बाजरे की खरीद शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: भिवानी: क्रैशर मालिकों को HC से मिली राहत, शर्तें पूरी करने की समयावधि बढ़ी