चरखी दादरी: बाढड़ा कस्बे में बीती रात बिजली के शार्ट सर्किट के कारण किसान की घर के कमरे में रखी लाखों रुपये की कपास की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
बाढड़ा निवासी अतर सिंह ने अपने खेतों से कपास की चुनाई करके घर के कमरे में रखी थी. किसान द्वारा 7 एकड़ की कपास की फसल का सरकारी खरीद के लिए इंतजार किया जा रहा था. बीती रात अज्ञात कारणों के चलते बिजली के शार्ट सर्किट से कमरे में रखी कपास में आग लग गई. घटना के समय किसान अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था. देर रात अचालक आग की तेज लपटें देखी तो किसान उठा और ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाई गई.
बाढड़ा निवासी अतर सिंह ने बताया कि वो खेती बाड़ी कर अपने परिवार की आजीविका चलाता है. उन्होंने खेत पर बने मकान में अभी कई क्विंटल कपास एकत्रित कर रखी है, जिससे देर रात्रि लगभग दो बजे के आसपास अचानक शार्ट सर्किट से कपास में आग लग गई. पीड़ित किसान ने बताया कि बिजली विभाग की मामूली लापरवाही से उसे लाखों का नुकसान हुआ है. जिससे परिवार को काफी सदमा पहुंचा है.
ये भी पढ़िए: जहरीली शराब से मौत का मामला: सोनीपत के गुमड गांव पहुंचे डीसी और एसपी, शराब का ठेका सील