ETV Bharat / state

कोरोना का कहरः बुधवारी माता के मेले में उड़ी धारा 144 की धज्जियां - कोरोना वायरस समाचार चरखी दादरी

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगाई धारा 144 का बुधवारी माता के मेले में जमकर उल्लंघन हुआ. यहां सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माता के मंदिर में मन्नतें मांगने पहुंचे थे. वहीं मेले में झुंड के बीच खरीददारी चल रही थी.

charakhi dadari
charakhi dadari
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 2:41 AM IST

चरखी दादरीः कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा दी है. जिसका मकसद लोगों के झुंड में इक्कट्ठे होने से रोकना है. बावजूद इसके बुधवारी माता के मेले में सैकड़ों श्रद्धालु झुंड बनाकर मन्नतें मांगते दिखाई दिए. इसके साथ ही मेले में लगी दुकानों पर भी इक्कट्ठी भीड़ खरीददारी कर रही थी.

तहसीलदार पहुंचकर खत्म कराया मेला

मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और धारा 144 का उल्लंघन हुआ. बाद में जब प्रशासन को धारा 144 के उल्लंघन की सूचना मिली तो तहसीलदार अजय कुमार की अगुवाई में भारी पुलिस बल मेले में पहुंचा. प्रशासन ने बुधवारी माता के मंदिर को ताला लगाते हुए मेले में लगी दुकानों को बंद करवा दिया. साथ ही उनका सामान उठवाकर वहां से हटाया. जिसके कारण श्रद्धालुओं को बाहर से ही पूजा-अर्चना करनी पड़ी.

कोरोना का कहरः बुधवारी माता के मेले में उड़ी धारा 144 की धज्जियां

श्रद्धालुओं ने मंदिर बाहर की पूजा

मेले में पहुंचे महिला सावित्री देवी ने बताया कि वह कई वर्षों से यहां मंदिर में आती हैं. लेकिन अब प्रशासन ने मंदिर के गेट पर ताला लगा दिया. जिसके कारण उन्होंने बाहर से ही पूजा-अर्चना करनी पड़ी. वहीं दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन ने कोरोना का हवाला देते हुए उनकी दुकानें बंद करवाकर हटवा दी हैं. जिसके कारण उन्हें काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ है.

ये भी पढ़ेंः- सिरसा में युवक की मौत, कोरोना वायरस की रिपोर्ट आई नेगेटिव

चरखी दादरीः कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा दी है. जिसका मकसद लोगों के झुंड में इक्कट्ठे होने से रोकना है. बावजूद इसके बुधवारी माता के मेले में सैकड़ों श्रद्धालु झुंड बनाकर मन्नतें मांगते दिखाई दिए. इसके साथ ही मेले में लगी दुकानों पर भी इक्कट्ठी भीड़ खरीददारी कर रही थी.

तहसीलदार पहुंचकर खत्म कराया मेला

मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और धारा 144 का उल्लंघन हुआ. बाद में जब प्रशासन को धारा 144 के उल्लंघन की सूचना मिली तो तहसीलदार अजय कुमार की अगुवाई में भारी पुलिस बल मेले में पहुंचा. प्रशासन ने बुधवारी माता के मंदिर को ताला लगाते हुए मेले में लगी दुकानों को बंद करवा दिया. साथ ही उनका सामान उठवाकर वहां से हटाया. जिसके कारण श्रद्धालुओं को बाहर से ही पूजा-अर्चना करनी पड़ी.

कोरोना का कहरः बुधवारी माता के मेले में उड़ी धारा 144 की धज्जियां

श्रद्धालुओं ने मंदिर बाहर की पूजा

मेले में पहुंचे महिला सावित्री देवी ने बताया कि वह कई वर्षों से यहां मंदिर में आती हैं. लेकिन अब प्रशासन ने मंदिर के गेट पर ताला लगा दिया. जिसके कारण उन्होंने बाहर से ही पूजा-अर्चना करनी पड़ी. वहीं दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन ने कोरोना का हवाला देते हुए उनकी दुकानें बंद करवाकर हटवा दी हैं. जिसके कारण उन्हें काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ है.

ये भी पढ़ेंः- सिरसा में युवक की मौत, कोरोना वायरस की रिपोर्ट आई नेगेटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.