चरखी दादरीः कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा दी है. जिसका मकसद लोगों के झुंड में इक्कट्ठे होने से रोकना है. बावजूद इसके बुधवारी माता के मेले में सैकड़ों श्रद्धालु झुंड बनाकर मन्नतें मांगते दिखाई दिए. इसके साथ ही मेले में लगी दुकानों पर भी इक्कट्ठी भीड़ खरीददारी कर रही थी.
तहसीलदार पहुंचकर खत्म कराया मेला
मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और धारा 144 का उल्लंघन हुआ. बाद में जब प्रशासन को धारा 144 के उल्लंघन की सूचना मिली तो तहसीलदार अजय कुमार की अगुवाई में भारी पुलिस बल मेले में पहुंचा. प्रशासन ने बुधवारी माता के मंदिर को ताला लगाते हुए मेले में लगी दुकानों को बंद करवा दिया. साथ ही उनका सामान उठवाकर वहां से हटाया. जिसके कारण श्रद्धालुओं को बाहर से ही पूजा-अर्चना करनी पड़ी.
श्रद्धालुओं ने मंदिर बाहर की पूजा
मेले में पहुंचे महिला सावित्री देवी ने बताया कि वह कई वर्षों से यहां मंदिर में आती हैं. लेकिन अब प्रशासन ने मंदिर के गेट पर ताला लगा दिया. जिसके कारण उन्होंने बाहर से ही पूजा-अर्चना करनी पड़ी. वहीं दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन ने कोरोना का हवाला देते हुए उनकी दुकानें बंद करवाकर हटवा दी हैं. जिसके कारण उन्हें काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ है.
ये भी पढ़ेंः- सिरसा में युवक की मौत, कोरोना वायरस की रिपोर्ट आई नेगेटिव