चरखी दादरी: हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत फोगाट की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मीटिंग कर सीएम मनोहर लाल को काले झंडे दिखाने और घेराव करने की रणनीति बनाई है. ओवरलोडिंग के नाम पर भ्रष्टाचार करने सहित मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर कांग्रेसी आज शाम को दादरी दौरे के दौरान सीएम का काले झंडे दिखायेंगे.
मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अजीत फोगाट ने कहा कि भाजपा सरकार ने दादरी जिले को भ्रष्टाचार व पैसे उगाई का केन्द्र बना दिया है. पिछले पांच वर्षो में दादरी में विकास के नाम पर सरकार ने एक ईंट भी नहीं लगाई और आज क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रही है.
ऐसे में जनता से हो रहे सौतेले व्यवहार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को काले झंडे दिखाते हुए घेराव करेंगे.
यह भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल हुए पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत