चरखी दादरी: बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने शनिवार को चरखी दादरी में अनोखा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा समेत कई अन्य नेता उपस्थित रहे. शहर की सुभम वाटिका में प्रदर्शन से पहले आयोजित सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार को जमकर कोसा. सम्मेलन के बाद कांग्रेसियों ने ऊंट-रेहड़ा व साइकिलों पर बैठकर शहर के मुख्य बाजारों में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान बाजारों में जाम की स्थिति बन गई थी. हालांकि पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए गए थे. प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि कोविड की मार से आमजन उभर नहीं पाया है, अब महंगाई ने फिर से आमजन की कमर तोड़ दी है. केंद्र सरकार की नाकामी के चलते ही पीएम मोदी ने मंत्रीमंडल में फेरबदल किया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद सुनीता दुग्गल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प
उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनहीन है, इसलिए अच्छा शासन नहीं दे पा रही. सरकार की नाकामी व महंगाई के खिलाफ आमजन एकजुट हो रहा है. वहीं प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की चीज नहीं, खट्टर कुछ कह नहीं रहे हैं. भाजपा-जजपा गठबंधन के नेता बिलों में छुपे बैठे हैं, जनता के बीच जाने से डरते हैं.
शैलजा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इनको बिलों से ही नहीं निकलने देगी. वहीं संठगन विस्तार पर शैलजा ने कहा कि कोरोना काल के चलते संगठन विस्तार नहीं हो पाया. कार्यकारिणी का गठन अंतिम चरण में है, शीघ्र घोषणा कर देंगे. कांग्रेस में कोई अंर्तकलह नहीं है, ये मीडिया की देन है. प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव को लेकर विरोधी अफवाह फैला रहे हैं. कांग्रेस में सब मिलकर अपना काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: किसानों और पुलिस में भिड़ंत, किसानों ने ट्रैक्टर से तोड़ी बैरिकेडिंग, कई हिरासत में