चरखी दादरी: जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए और सरकारी विभागों में चल रहे भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जा रही है. कुछ ऐसा ही नजारा दादरी आरटीओ कार्यालय का था. सीएम फ्लाइंग और गुप्तचर विभाग की संयुक्त टीमों ने यहां बिना किसी पूर्व सूचना के साथ छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की.
अचानक हुई छापेमारी से आरटीओ कार्यालय में हड़कंप मच गया. टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी अजय शर्मा ने जांच के दौरान विभाग की कई खामियां सामने आने की बात कही है. पूरे मामले की जांच होने पर कई अधिकारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई, सभी जिलों में सीएम फ्लाइंग स्कवायड की छापेमारी
गुप्तचर विभाग के डीएसपी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीएम फ्लांइग सदस्यों की आधा दर्जन सदस्यों की टीम अचानक दादरी के रोहतक-दिल्ली बाइपास स्थित आरटीओ कार्यालय पर हल्ला बोल दिया. देखते ही देखते आरटीओ ऑफिस में अफरा तफरी मच गई. अधिकारियों के होमवर्क के सामने किसी की नहीं चली.
सीएम फ्लाइंग टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी अजय शर्मा ने बताया कि पिछले काफी समय से आरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी. इसी कड़ी में सीएम फ्लाइंग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में एक साथ छापेमार कार्रवाई की गई. दादरी आरटीओ कार्यालय में विभाग की टीम द्वारा दस्तावेजों को खंगाला गया है.
छापेमार कार्रवाई के दौरान कई कर्मचारी भी गैर हाजिर मिले. उन्होंने बताया कि अब तक की गई जांच के दौरान कई खामियां सामने आई हैं. रिकॉर्ड को कब्जे में लिया गया है. पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी जाएगी. डीएसपी ने बताया कि फिलहाल टीम के सदस्य लगातार रिकॉर्ड अपने कब्जे में लेकर जांच कर रहे हैं.