ETV Bharat / state

चरखी दादरी में सीएम फ्लाइंग टीम का छापा, अस्पताल में जांच के नाम पर पैसे लेते पकड़ाये दो कर्मचारी - चरखी दादरी न्यूज

CM flying team raid in Charkhi Dadri: चरखी दादरी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने सिविल अस्पताल में दो कर्मचारियों को मरीजों से पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. ये लोग मरीज से जांच के नाम पर पैसे ले रहे थे.

CM flying team raid in Charkhi Dadri
चरखी दादरी में सीएम फ्लाइंग टीम का छापा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2024, 2:49 PM IST

चरखी दादरी: एक तरफ जहां सरकार सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधा देना का दावा करती है वहीं चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में कर्मचारियों की करतूत सामने आयी है. सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि अस्पताल में अवैध तरीके से मरीजों से पैसे की डिमांड की जाती है. पैसा नहीं देने पर जांच के काम में देरी की जाती है. इसी सूचना पर टीम ने अस्पताल में छापेमारी की . सीएम फ्लाइंग की टीम ने अस्पताल में जांच के नाम पर मरीजों से पैसे लेते हुए दो कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा. सीएम फ्लाइंग टीम के इंचार्ज एसआई अनूप सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की.

सीएम फ्लाइंग टीम का छापा: सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में मरीजों की जांच के नाम पर पैसा लिया जा रहा है. जानकारी मिलने पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने अस्पताल में छापा मारा. टीम ने लैब टैक्नीशियन रवि कुमार और स्वीपर विरेंद्र को मरीजों से पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. टीम को देखकर दोनों कर्मचारियों ने भागने का भी प्रयास किया. लेकिन वे सफल नहीं हो पाये. टीम ने दोनों से पैसे बरामद करते हुई आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी से अस्पताल के अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया.

कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज: सीएम फ्लाइंग टीम में बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि विभाग के खंड अधिकारी हरबंस कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने दो कर्मचारियों को जांच के नाम से पैसा लेते पकड़ा है. दोनों के खिलाफ टीम ने कार्रवाई करते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है. जांच के बाद अस्पताल के कई अन्य कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है.

चरखी दादरी: एक तरफ जहां सरकार सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधा देना का दावा करती है वहीं चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में कर्मचारियों की करतूत सामने आयी है. सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि अस्पताल में अवैध तरीके से मरीजों से पैसे की डिमांड की जाती है. पैसा नहीं देने पर जांच के काम में देरी की जाती है. इसी सूचना पर टीम ने अस्पताल में छापेमारी की . सीएम फ्लाइंग की टीम ने अस्पताल में जांच के नाम पर मरीजों से पैसे लेते हुए दो कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा. सीएम फ्लाइंग टीम के इंचार्ज एसआई अनूप सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की.

सीएम फ्लाइंग टीम का छापा: सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में मरीजों की जांच के नाम पर पैसा लिया जा रहा है. जानकारी मिलने पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने अस्पताल में छापा मारा. टीम ने लैब टैक्नीशियन रवि कुमार और स्वीपर विरेंद्र को मरीजों से पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. टीम को देखकर दोनों कर्मचारियों ने भागने का भी प्रयास किया. लेकिन वे सफल नहीं हो पाये. टीम ने दोनों से पैसे बरामद करते हुई आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी से अस्पताल के अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया.

कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज: सीएम फ्लाइंग टीम में बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि विभाग के खंड अधिकारी हरबंस कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने दो कर्मचारियों को जांच के नाम से पैसा लेते पकड़ा है. दोनों के खिलाफ टीम ने कार्रवाई करते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है. जांच के बाद अस्पताल के कई अन्य कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है.

ये भी पढ़ें: जींद में दुकान की आड़ में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़, पुलिस ने महिला समेत तीन को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: झज्जर में रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल, विजिलेंस की टीम ने दो लाख रुपये के साथ रंगे हाथ पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.