चरखी दादरी: सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर तीन दिवसीय भूख हड़ताल शुरू कर दी. नगर परिषद सफाई कर्मचारी जिला प्रधान सुनीता देवी का कहना है कि सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने के चलते उन्हें हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है.
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, हटाए गए कर्मचारियों को वापिस लिया जाए, कोरोना काल के दौरान कार्य करने वाले कर्मचारियों को विशेष वेतन दिया जाए, उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर सरकार से सहमती बनी थी. लेकिन आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर जल्द सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे. बता दें कि प्रदेशभर में सरकार को आशा वर्कर, किसान, सफाई कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत