चरखी दादरी: प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर इन दिनों कर्मियों में भारी गुस्सा है. नगर परिषद के सफाई कर्मी शहर के रोज गार्डन में एकत्रित हुए. यहां कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बैठक की. साथ ही सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों की मांगें
कर्मचारियों का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान कच्चें कर्मचारियों को पक्का करने,'समान काम समान वेतन' और 15 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन देने का वायदा किया था, लेकिन सरकार अपने वायदों से पीछे हट रही है.
जल्द कर सकते हैं धरने का ऐलान
कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो कर्मचारी हड़ताल पर जाने को तैयार हैं. इसके लिए प्रदेश स्तरीय बैठक कर जल्द फैसला लिया जाएगा.