चरखी दादरी: शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने मोर्टार से भारतीय सेना की चेक पोस्ट पर हमला कर दिया था. इस हमले में चरखी दादरी के बास गांव के भूपेंद्र सिंह चौहान के साथ दो और जवान शहीद हो गए थे. शहीद जवान भूपेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर मंगलवार तक उनके गांव लाया जाएगा. जिसके बाद बास गांव में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि किसान मलखान सिंह का बेटा भूपेंद्र सिंह चौहान जम्मू कश्मीर में तैनात था. शुक्रवार देर रात पुलवामा के पास रामपुर में आतंकवादियों ने सेना की चेक पोस्ट पर मोर्टार से हमला कर दिया. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि शहीद जवान के पार्थिव शरीर का पोस्टमॉर्टम श्रीनगर में किया जाएगा. उसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. शहीद भूपेंद्र की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. शहीद का सात महीने का बेटा है. भूपेंद्र के शहीद होने के बाद चरखी दादरी जिले में गम का माहौल है.
शहीद भूपेंद्र सिंह चौहान को मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि इस शहादत को सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व है.
-
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले दादरी जिले के निवासी भूपेंद्र जी के शौर्य और बलिदान को नमन करता हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हरियाणा समेत पूरे देश को आप पर गर्व है।
जय हिंद! pic.twitter.com/vf3B8ZDEGU
">जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले दादरी जिले के निवासी भूपेंद्र जी के शौर्य और बलिदान को नमन करता हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 6, 2020
हरियाणा समेत पूरे देश को आप पर गर्व है।
जय हिंद! pic.twitter.com/vf3B8ZDEGUजम्मू-कश्मीर में राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले दादरी जिले के निवासी भूपेंद्र जी के शौर्य और बलिदान को नमन करता हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 6, 2020
हरियाणा समेत पूरे देश को आप पर गर्व है।
जय हिंद! pic.twitter.com/vf3B8ZDEGU
वहीं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी शहीद भूपेंद्र सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी.
-
जम्मू कश्मीर में शहीद हुए चरखी दादरी के बहादुर बेटे भूपेंद्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ।
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राष्ट्र के लिए उनकी अमूल्य सेवा के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेगे।
दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
">जम्मू कश्मीर में शहीद हुए चरखी दादरी के बहादुर बेटे भूपेंद्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ।
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 6, 2020
राष्ट्र के लिए उनकी अमूल्य सेवा के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेगे।
दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।जम्मू कश्मीर में शहीद हुए चरखी दादरी के बहादुर बेटे भूपेंद्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ।
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 6, 2020
राष्ट्र के लिए उनकी अमूल्य सेवा के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेगे।
दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
ये भी पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 13 पायदान नीचे खिसका हरियाणा