चरखी दादरी: चरखी दादरी में सिविल अस्पताल गेट के सामने बुधवार को स्थीनीय निवासी प्रवीण और रेहड़ी लगाने वाले सुरेन्द्र के बीच कहा सुनी हो गयी. मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट में प्रवीण की मौत हो गयी.
हत्या की वजह: मृतक प्रवीण के परिजनों का कहना है कि सिविल अस्पताल गेट के सामने उनका घर है. घर के सामने सुरेन्द्र नाम का युवक गलत तरीके से बर्गर चाऊमीन की रेहड़ी लगा देता है. उसे कई बार रेहड़ी लगाने से मना भी किया लेकिन वह मान नही रहा था. इसकी शिकायत कई बार नगर परिषद कार्यालय में भी की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बुधवार को भी सुरेन्द्र ने रेहड़ी लगा दी, जिससे आने जाने में दिक्कत हो रही थी. प्रवीण ने रेहड़ी लगाने वाले युवक को रेहड़ी हटाने के लिए बोला लेकिन युवक प्रवीण से उलझ गया. प्रवीण पर उसने लाठी डंडे से वार कर दिया. प्रवीण अचेत होकर सड़क पर ही गिर गया. प्रवीण को परिजन अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस पर परिजनों का आरोप: मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले की निष्पक्ष ढंग से जांच नहीं कर रही है. परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपी को बचा रही है. हालांकि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो कोई भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ मामले की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें: पानीपत मर्डर केस: जयबीर की हत्या का आरोपी करनाल से गिरफ्तार, वारदात में इस्तमाल हथौड़ा भी बरामद