चरखी दादरी: जिले में एक किसान पिछले तीन दिन से लापता है. तीन दिन पहले खेत में काम करने गए किसान के घर नहीं पहुंचने पर गायब किसान की नहर में डूबने की आंशका जताई जा रही है. इसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने लापता किसान को खोजने के लिए नहर के पास गए.
नहर में पानी कम कराने के लिए विभाग और प्रशासन से बात की लेकिन कोई मदद नही मिली है. हांलाकि पुलिस प्रशासन मौके पर नहर में जांच कर रही है. लेकिन नहर में पानी कम नही होने से गुस्साएं परिजनों, ग्रामीणों और महिलाएं ने दादरी-लोहारू रोड को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रमीणों को समझाया लेकिन ग्रमीण पानी कम कराने की मांग पर अड़े रहे.
वंही मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को पानी कम कराने का आश्वासन दिया ओर जाम खुलवाया. बता दें कि गांव मैहड़ा निवासी किसान खजान बुधवार को अपने खेत में काम करने गया था लेकिन रात को घर नही पहुंचा था. इसको लेकर परिजनों और ग्रमीणों ने तलाश शुरू की. लेकिन किसान का कही पता नही चल सका.
काफी तलाश के बाद लोहारू कैनाल नहर पर किसान खजान का गमछा मिला जिसके चलते ग्रामीणों को किसान की नहर में डुबने होने की आंशका हुई. इसको लेकर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर नहर में किसान की तलाश शुरू की, लेकिन नहर में पानी ज्यादा होने के कारण तलाशना मुश्किल हो रहा था. तीन दिन से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन और विभाग से नहर में पानी कम कराने की गुहार की.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: मां के साथ सैर कर रही युवती का कार सवार बदमाशों ने किया अपहरण
इसके बावजूद भी नहर में पानी कम नही हुआ. मदद न मिलता देख ग्रामीणों ने नहर में पानी कम कराने को लेकर दादरी लोहारू रोड को जाम कर दिया. इस दौरान कोई भी नहर विभाग का अधिकारी मौके पर नही पहुंचा. जाम खुलवाने को लेकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन गुस्साएं ग्रामीणों ने नहर में पानी कम कराने की मांग की.
रोड जाम करते हुए ग्रामीणों महिलाओं ने कहा जब तक नहर में पानी कम नही हो जाता तब तक वो रोड पर बैठी रहेगी. मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक सुखविन्द्र मांढी ने ग्रामीणों को जल्द नहर में पानी कराने का आश्वासन दिलाया और रोड जाम को खुलवाया. हांलाकि अभी तक किसान का पता नहीं चल पाया है. पुलिस व ग्रामीणों द्वारा तलाश की जा रही है.