ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर चरखी दादरी

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर हालात बिगड़ चुके हैं, इसी कड़ी में चरखी दादरी भी अलर्ट पर है. यहां पिछले दिनों करीब आधा दर्जन लोग विदेश से आए हैं, जिन्हें निगरानी में रखा गया है, विस्तार से पढ़ें-

charkhi dadri is on alert due to corona virus
कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर चरखी दादरी
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 4:36 PM IST

चरखी दादरी: कोरोना वायरस के संक्रमण से बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. जर्मनी से पत्नी व बच्ची के साथ दादरी लौटे एक संदिग्ध व्यक्ति को बुखार आने पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम द्वारा रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.

चरखी दादरी जिला अस्पताल में दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. वहीं निजी अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार करवाकर उनको पर्सनल प्रोटेक्शन किट मुहैया करवा दी हैं. जिले में विदेश से लौटे करीब आधा दर्जन लोगों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है.

कोरोना को लेकर चरखी दादरी में प्रशासन अलर्ट पर है. डब्ल्यूएचओ की टीम द्वारा लगातार चिकित्सकों की मीटिंग लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. सिविल अस्पताल में डब्ल्यूएचओ टीम सदस्य डॉ. इंदू व नोडल अधिकारी डॉ. चंचल तोमर द्वारा संयुक्त रूप से मीटिंग लेते हुए किसी भी स्थिति से निपटने व पर्सनल प्रोटेक्शन किट सहित अन्य सुविधाएं तैयार रखने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा सरकार ने कोरोना को महामारी किया घोषित

साथ ही निर्देश भी दिए हैं कि ऐसे संभावित मरीजों की जानकारी मिलती है तो तुरंत जानकारी दी जाए. विदेश से घर लौटने वालों पर विशेष नजर रखें. बुखार से ग्रसित कोई मरीज मिलने पर तत्काल उसकी स्थिति की जांच की जाए.

नोडल अधिकारी डॉ. चंचल तोमर ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की जांच के दौरान चिकित्सकों को मास्क लगाने के निर्देश जारी किए हैं. सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उनको पर्सनल प्रोटेक्शन किट मुहैया कराई गई हैं. फिलहाल एक पेसेंजर को बुखार की शिकायत मिलने पर उसे जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है.

वहीं चीन से एमबीबीएस कर घर लौटा एक युवक को विभाग की निगरानी में रखा गया. हालांकि जिले में कोई भी संदिग्ध नहीं है. आधा दर्जन के करीब विदेश से लौटे लोगों पर विभाग की नजर है.

ये भी पढ़ेंः फतेहाबादः कोरोना को लेकर अलर्ट, नागरिक अस्पताल के बाहर बनाया गया वार्ड

चरखी दादरी: कोरोना वायरस के संक्रमण से बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. जर्मनी से पत्नी व बच्ची के साथ दादरी लौटे एक संदिग्ध व्यक्ति को बुखार आने पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम द्वारा रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.

चरखी दादरी जिला अस्पताल में दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. वहीं निजी अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार करवाकर उनको पर्सनल प्रोटेक्शन किट मुहैया करवा दी हैं. जिले में विदेश से लौटे करीब आधा दर्जन लोगों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है.

कोरोना को लेकर चरखी दादरी में प्रशासन अलर्ट पर है. डब्ल्यूएचओ की टीम द्वारा लगातार चिकित्सकों की मीटिंग लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. सिविल अस्पताल में डब्ल्यूएचओ टीम सदस्य डॉ. इंदू व नोडल अधिकारी डॉ. चंचल तोमर द्वारा संयुक्त रूप से मीटिंग लेते हुए किसी भी स्थिति से निपटने व पर्सनल प्रोटेक्शन किट सहित अन्य सुविधाएं तैयार रखने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा सरकार ने कोरोना को महामारी किया घोषित

साथ ही निर्देश भी दिए हैं कि ऐसे संभावित मरीजों की जानकारी मिलती है तो तुरंत जानकारी दी जाए. विदेश से घर लौटने वालों पर विशेष नजर रखें. बुखार से ग्रसित कोई मरीज मिलने पर तत्काल उसकी स्थिति की जांच की जाए.

नोडल अधिकारी डॉ. चंचल तोमर ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की जांच के दौरान चिकित्सकों को मास्क लगाने के निर्देश जारी किए हैं. सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उनको पर्सनल प्रोटेक्शन किट मुहैया कराई गई हैं. फिलहाल एक पेसेंजर को बुखार की शिकायत मिलने पर उसे जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है.

वहीं चीन से एमबीबीएस कर घर लौटा एक युवक को विभाग की निगरानी में रखा गया. हालांकि जिले में कोई भी संदिग्ध नहीं है. आधा दर्जन के करीब विदेश से लौटे लोगों पर विभाग की नजर है.

ये भी पढ़ेंः फतेहाबादः कोरोना को लेकर अलर्ट, नागरिक अस्पताल के बाहर बनाया गया वार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.