चरखी दादरीः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर विशेष नजर रखने की सलाह दी है. इसी को लेकर जिले स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना है. इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन पंचकूला की अधिकारी डा. बिन्दू ने सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की बैठक कर उन्हें कोरोना वायरस के बारे में प्रशिक्षण दिया. टीम के चिकित्सकों ने कोरोना वायरस के प्रबंधों की समीक्षा की और जिला रैपिड रिस्पांस टीम को कोरोना वायरस से संबंधित टिप्स भी दिए.
चीन से आए युवक पर विशेष नजर
इस दौरान टीम को जानकारी मिली कि जिले के एक गांव में चीन से एमबीबीएस कर रहा युवक अपने घर पहुंचा है. उन्होंने तुरंत जिला रैपिड रिस्पांस टीम को उसके घर भेजा और चेकअप शुरू किया गया. विभाग ने आशंकित व्यक्ति का चेकअप शुरू कर दिया है. हालांकि जांच के लिए अभी कोई सैंपल नहीं लिया गया है, बावजूद इसके विभाग ने उसे एक अलग कमरे में रखा है और लगातार जांच और चेकअप जारी है.
लोगों को जागरूक करने पर डब्ल्यूएचओ का जोर
कार्यशाला में डा. बिन्दू ने कहा कि इस वायरस से बचने के लिए सबसे पहले लोगों को जागरूक करना जरूरी है. बैठक में हर गांव, शहर और मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं, चिकित्सकों और स्टाफ नर्स को भेजकर कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. जिले में फिलहाल कोई केस नहीं आया है, लेकिन इसके बारे में जागरूक होने की ज्यादा जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः- रोडवेज कर्मचारियों की लापरवाही से परेशान जनता, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं आती बस
जिले में अभी नहीं है कोई संक्रमण का मामला
जिस व्यक्ति को बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, जुकाम हो उसकी जांच करवाना जरूरी है. जिला नोडल अधिकारी डा. चंचल तोमर ने बताया कि चीन से अपने घर आए व्यक्ति का विभाग की ओर से लगातार चेकअप किया जा रहा है. अभी कोई संक्रमित मामला नहीं है, फिर भी विभाग द्वारा उसे अलग कमरे में रखा गया है और विशेष नजर रखी जा रही है.
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
वहीं स्वास्थ्य विभाग इस तरह के किसी भी संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. कार्यशाला में सभी स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ नागरिक अस्पतालों के चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया. कार्यशाला के बाद डा. बिन्दू ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चीन से आए यात्रियों की प्रतिदिन विशेष रूप से मॉनीटरिंग करें और आम जनता तक कोरोना वायरस से बचाव और जानकारी प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाएं.
ये भी पढ़ेंः- पंचकूला के माता मनसा देवी कैंपस में बनेगा वृद्धाश्रम, सीएम ने दी 11 करोड़ रुपये की मंजूरी