ETV Bharat / state

चरखी दादरी में ग्रामीणों का प्रदर्शन, खेल ग्राउंड की चारदीवारी निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप - घसौला गांव में प्रदर्शन

Charkhi Dadri News: चरखी दादरी के गांव घसौला में खेल ग्राउंड की चारदीवारी निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.

Charkhi Dadri Ghasola Rural Protst
Charkhi Dadri Ghasola Rural Protst
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 31, 2023, 8:54 PM IST

चरखी दादरी में ग्रामीणों का प्रदर्शन

चरखी दादरी: हरियाणा के जिला चरखी दादरी में गांव घसौला में ग्रामीणों ने रविवार को दूसरे दिन प्रदर्शन किया. दरअसल, ग्रामीणों ने खेल ग्राउंड की चारदीवारी निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगााय है. उन्होंने घटिया सामग्री के प्रयोग के आरोप लगाते हुए सरकार व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आंदोलन की चेतावनी दी. ग्रामीणों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने सरकार व प्रशासन से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई.

ग्रामीणों ने लगाए आरोप: बता दें कि सरकार ने गांव घसौला के खेल ग्राउंड की चारदीवारी के निर्माण के लिए 24 लाख 50 हजार रुपए की राशि अलॉट की है. गांव घसौला में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी ग्रामीणों के साथ खेल ग्राउंड में पहुंचे और घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि पहले बनाई गई चारदीवारी कुछ ही समय बाद गिर चुकी है. दोबारा से घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है.

नक्शे को नजरअंदाज कर निर्माण का आरोप: बार-बार निर्माण कर मिलीभगत से सरकार को चूना लगाया जा रहा है. उन्होंने निर्माण के दौरान घटिया किस्म की ईंटें दिखाते हुए नियमों को ताक पर रखकर चारदीवारी के निर्माण की बात कही. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग द्वारा बनाए गए नक्शे को नजरअंदाज करके निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जांच कराने को लेकर सोमवार को जिला उपायुक्त से मुलाकात करके सैंपल भरवाने की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार पर किसान नेता गुरनाम चढूनी का निशाना, बोले- वोट की आड़ में चहेतों को दी नौकरियां

ये भी पढ़ें: हरियाणा के यमुनानगर में गेस्ट टीचर्स पर लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पुलिस ने बरसाई लाठियां, 20 घायल

चरखी दादरी में ग्रामीणों का प्रदर्शन

चरखी दादरी: हरियाणा के जिला चरखी दादरी में गांव घसौला में ग्रामीणों ने रविवार को दूसरे दिन प्रदर्शन किया. दरअसल, ग्रामीणों ने खेल ग्राउंड की चारदीवारी निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगााय है. उन्होंने घटिया सामग्री के प्रयोग के आरोप लगाते हुए सरकार व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आंदोलन की चेतावनी दी. ग्रामीणों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने सरकार व प्रशासन से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई.

ग्रामीणों ने लगाए आरोप: बता दें कि सरकार ने गांव घसौला के खेल ग्राउंड की चारदीवारी के निर्माण के लिए 24 लाख 50 हजार रुपए की राशि अलॉट की है. गांव घसौला में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी ग्रामीणों के साथ खेल ग्राउंड में पहुंचे और घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि पहले बनाई गई चारदीवारी कुछ ही समय बाद गिर चुकी है. दोबारा से घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है.

नक्शे को नजरअंदाज कर निर्माण का आरोप: बार-बार निर्माण कर मिलीभगत से सरकार को चूना लगाया जा रहा है. उन्होंने निर्माण के दौरान घटिया किस्म की ईंटें दिखाते हुए नियमों को ताक पर रखकर चारदीवारी के निर्माण की बात कही. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग द्वारा बनाए गए नक्शे को नजरअंदाज करके निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जांच कराने को लेकर सोमवार को जिला उपायुक्त से मुलाकात करके सैंपल भरवाने की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार पर किसान नेता गुरनाम चढूनी का निशाना, बोले- वोट की आड़ में चहेतों को दी नौकरियां

ये भी पढ़ें: हरियाणा के यमुनानगर में गेस्ट टीचर्स पर लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पुलिस ने बरसाई लाठियां, 20 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.