ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी फौजी पति के हत्या की साजिश, 15 दिन बाद ऐसे हुई गिरफ्तार - फौजी हत्याकांड चरखीदादरी

Charkhi Dadri Crime News: चरखीदादरी में करीब 15 दिन पहले हुए फौजी की संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस का कहना है कि उसकी मौत सामान्य नहीं थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी. हत्या का आरोप फौजी की पत्नी और उसके प्रेमी पर लगा है.

Solider Murder in Charkhi Dadri
पुलिस ने मृतक फौजी की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 11:06 AM IST

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखीदादरी में एक हफ्ते पहले हुए एक फौजी के हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया (Solider Murder Case Charkhi dadri) है. फौजी की इस हत्या को उसकी पत्नी और दोस्त ने अंजाम दिया था. इसके लिए दोनों ने बाकायदा पूरी प्लानिंग की हुई थी. आरोपी पत्नी ने अपने पति के ड्यूटी पर जाने से एक दिन पहले उसे नींद की गोलियां खिला दी थी. बाद में उसकी गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

मामला डूडीवाला किशनपुरा गांव का है. गांव के रहने वाले 35 साल के प्रवीण कुमार भारतीय सेना में 22 सिंग्नल रेजिमेंट मेरठ में हवलदार के पद पर तैनात था. वह छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ (Solider Murder in Charkhi Dadri )था. बीती पांच फरवरी को उसे वापिस जाना था लेकिन एक दिन पहले ही उसकी मौत हो गई थी. प्रवीन के परिजनों ने उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि रात के समय वह खाना खाकर सोया था और जब सुबह उठा तो उसे चक्कर आ रहे थे जिसके बाद वे उसे दादरी सिविल अस्पताल लेकर गए थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पांच फरवरी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ हवलदार प्रवीन को अंतिम विदाई दी गई थी.

पहले तो पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की थी लेकिन हवलदार प्रवीन की मौत के एक हफ्ते बाद अब बोर्ड पैनल ने जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंपी उससे पुलिस के होश उड़ गए. पैनल द्वारा अपनी रिपोर्ट में बताया गया कि प्रवीण की मौत गला दबाने से हुई है. गला दबने से हुई उसका दम घुट गया जिससे उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही पुलिस हरकत में आते हुए हत्या का केस दर्ज (Murder In Charkhi Dadri) किया.

ये भी पढ़ें: शराब ठेके पर काम करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या, अंतिम संस्कार के दौरान हुआ खुलासा

हत्या के 15 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए फौजी की हत्या मामले का पटाक्षेप किया है. पुलिस ने इस मामले में फौजी की पत्नी मोनिका और उसके प्रेमी दीपक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मोनिका और दीपक ने मिलकर प्रदीप के हत्या की योजना बनाई थी. मनीषा ने पति को नींद की गोलियां दी और देर रात दोनों ने मिलकर फौजी प्रवीन की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट से दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी राम अवतार ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों फौजी की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल ली है

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखीदादरी में एक हफ्ते पहले हुए एक फौजी के हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया (Solider Murder Case Charkhi dadri) है. फौजी की इस हत्या को उसकी पत्नी और दोस्त ने अंजाम दिया था. इसके लिए दोनों ने बाकायदा पूरी प्लानिंग की हुई थी. आरोपी पत्नी ने अपने पति के ड्यूटी पर जाने से एक दिन पहले उसे नींद की गोलियां खिला दी थी. बाद में उसकी गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

मामला डूडीवाला किशनपुरा गांव का है. गांव के रहने वाले 35 साल के प्रवीण कुमार भारतीय सेना में 22 सिंग्नल रेजिमेंट मेरठ में हवलदार के पद पर तैनात था. वह छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ (Solider Murder in Charkhi Dadri )था. बीती पांच फरवरी को उसे वापिस जाना था लेकिन एक दिन पहले ही उसकी मौत हो गई थी. प्रवीन के परिजनों ने उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि रात के समय वह खाना खाकर सोया था और जब सुबह उठा तो उसे चक्कर आ रहे थे जिसके बाद वे उसे दादरी सिविल अस्पताल लेकर गए थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पांच फरवरी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ हवलदार प्रवीन को अंतिम विदाई दी गई थी.

पहले तो पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की थी लेकिन हवलदार प्रवीन की मौत के एक हफ्ते बाद अब बोर्ड पैनल ने जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंपी उससे पुलिस के होश उड़ गए. पैनल द्वारा अपनी रिपोर्ट में बताया गया कि प्रवीण की मौत गला दबाने से हुई है. गला दबने से हुई उसका दम घुट गया जिससे उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही पुलिस हरकत में आते हुए हत्या का केस दर्ज (Murder In Charkhi Dadri) किया.

ये भी पढ़ें: शराब ठेके पर काम करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या, अंतिम संस्कार के दौरान हुआ खुलासा

हत्या के 15 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए फौजी की हत्या मामले का पटाक्षेप किया है. पुलिस ने इस मामले में फौजी की पत्नी मोनिका और उसके प्रेमी दीपक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मोनिका और दीपक ने मिलकर प्रदीप के हत्या की योजना बनाई थी. मनीषा ने पति को नींद की गोलियां दी और देर रात दोनों ने मिलकर फौजी प्रवीन की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट से दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी राम अवतार ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों फौजी की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल ली है

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.