ETV Bharat / state

एशियन एथलीट प्रतियोगिता कुवैत: डिस्कस थ्रो में चरखी दादरी के अतुल साहू ने जीता गोल्ड मेडल - अतुल साहू डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल

कुवैत में आयोजित एशियन एथलीट प्रतियोगिता (asian athlete competition in kuwait) में चरखी दादरी के 17 वर्षीय अतुल साहू ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है.

charkhi dadri atul sahu
charkhi dadri atul sahu
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 12:32 PM IST

चरखी दादरी: 13 से 16 अक्तूबर के बीच कुवैत में एशियन एथलीट प्रतियोगिता (asian athlete competition in kuwait) का आयोजन किया गया. जिसमें चरखी दादरी के 17 वर्षीय अतुल साहू ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल (atul sahu won gold medal in discus throw) जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया. चरखी दादरी के रानीला गांव में पहुंचने पर अतुल का जोरदार स्वागत किया गया.

इस मौके पर ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर सरकार खिलाड़ियों को समय पर मदद दे देती है, तो यहां की प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को सोना दिलाने में कामयाब होंगी. बता दें कि रानीला गांव निवासी 17 वर्षीय अतुल साहू का पिछले दिनों एशियाड स्कूली खेलों में चयन हुआ था, लेकिन वो अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए. पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली हार के बाद भी अतुल निराश नहीं हुआ और मेहनत करते हुए आगे बढ़ा.

ये भी पढ़ें- पंजाब विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव में इनसो की शानदार जीत, पीयू में महासचिव, सेक्टर 46 राजकीय महाविद्यालय में पूरा पैनल विजयी

हाल ही में कवैत में आयोजित एशियन एथलीट प्रतियोगिता में अतुल ने 56.23 मीटर का थ्रो करते हुए देश को स्वर्ण पदक (atul sahu won gold medal) दिलाने में सफलता दिलाई. अतुल के गांव लौटने पर ग्रामीणों ने खुली जीप में विजय जुलूस निकाला. अतुल ने बताया कि पहली बार एशियाड स्कूली खेलों में हार मिली तो मेहनत के बूते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना जीतने का संकल्प लिया. माता-पिता और कोच की मदद से मेहनत की और आज उसकी का फल है कि एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मिला है.

चरखी दादरी: 13 से 16 अक्तूबर के बीच कुवैत में एशियन एथलीट प्रतियोगिता (asian athlete competition in kuwait) का आयोजन किया गया. जिसमें चरखी दादरी के 17 वर्षीय अतुल साहू ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल (atul sahu won gold medal in discus throw) जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया. चरखी दादरी के रानीला गांव में पहुंचने पर अतुल का जोरदार स्वागत किया गया.

इस मौके पर ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर सरकार खिलाड़ियों को समय पर मदद दे देती है, तो यहां की प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को सोना दिलाने में कामयाब होंगी. बता दें कि रानीला गांव निवासी 17 वर्षीय अतुल साहू का पिछले दिनों एशियाड स्कूली खेलों में चयन हुआ था, लेकिन वो अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए. पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली हार के बाद भी अतुल निराश नहीं हुआ और मेहनत करते हुए आगे बढ़ा.

ये भी पढ़ें- पंजाब विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव में इनसो की शानदार जीत, पीयू में महासचिव, सेक्टर 46 राजकीय महाविद्यालय में पूरा पैनल विजयी

हाल ही में कवैत में आयोजित एशियन एथलीट प्रतियोगिता में अतुल ने 56.23 मीटर का थ्रो करते हुए देश को स्वर्ण पदक (atul sahu won gold medal) दिलाने में सफलता दिलाई. अतुल के गांव लौटने पर ग्रामीणों ने खुली जीप में विजय जुलूस निकाला. अतुल ने बताया कि पहली बार एशियाड स्कूली खेलों में हार मिली तो मेहनत के बूते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना जीतने का संकल्प लिया. माता-पिता और कोच की मदद से मेहनत की और आज उसकी का फल है कि एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.