ETV Bharat / state

चरखी दादरी: फर्जीवाड़े में तत्कालीन एसडीएम और आरसी क्लर्क के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 9:44 AM IST

सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने तत्कालीन एसडीएम सतबीर कुंडू व महिला आरसी क्लर्क राजकुमारी सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया है. उन पर आरोप है कि वे दूसरे राज्यों से चोरी की गाड़ियों के फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्रेशन करते थे.

case-registered-against-the-then-sdm-and-rc-clerk-in-fraud-at-charkhi-dadri
Charkhi Dadri

चरखी दादरी: चरखी दादरी ऑथोरिटी में तत्कालीन एसडीएम व तत्कालीन आरसी क्लर्क द्वारा मिलीभगत कर दूसरे राज्यों से चोरी की गाड़ियों के फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्रेशन करने का मामला सामने आया है.

गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने दादरी एसडीएम कार्यालय का रिकॉर्ड खंगाला. जिसके बाद दो चोरी की गाड़ियों के फर्जी दस्तावेजों पर दोबारा रजिस्ट्रेशन होने का खुलासा हुआ है. सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने तत्कालीन एसडीएम सतबीर कुंडू व महिला आरसी क्लर्क राजकुमारी सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को सताने लगा लॉकडाउन का डर, फिर से हुआ पलायन शुरू

बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग इंचार्ज एसआई अनूप सिंह ने अपनी टीम के साथ दादरी एसडीएम कार्यालय का रिकॉर्ड खंगाला. टीम ने करीब तीन घंटे तक रिकॉर्ड रूम में जांच की. इस दौरान टीम ने वर्ष 2016 में हुए रजिस्ट्रेशन की फाइलें जांची. जिसमें दो गाड़ियां आरजे 14 टीडी 8047 और दूसरी गाड़ी एमएच 04 एचएन 1119 का दादरी ऑथोरिटी में दोबारा रजिस्ट्रेशन हुआ पाया गया.

फर्जी दस्तावेज लगाकर इन गाड़ियों का दादरी ऑथोरिटी से रजिस्ट्रेशन नंबर बदला गया था. इनमें एक राजस्थान की गाड़ी का नया रजिस्ट्रेशन एचआर 19 एन 7957 किया हुआ था और दूसरी गाड़ी का नया रजिस्ट्रेशन एचआर 19 एन 1249 दिया गया था. सीएम फ्लाइंग की जांच में सामने आया है कि दोनों गाड़ियों का नया रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही इनका इंजन व चेचिस नंबर भी चेंज किया गया था. यह नंबर ऑथोरिटी के सॉफ्टवेयर से चेंज किया हुआ था.

ये भी पढ़ें- जींद में किसानों ने धरती पूजन कर हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ किया, जैविक खेती का लिया संकल्प

सीएम फ्लाइंग की जांच में आया है कि यह दोनों ही गाड़ियों का नया रजिस्ट्रेशन रोहतक के सुभाष नगर निवासी सुनील कुमार छिक्कारा के नाम से किया गया है. मगर वहां जांच करने पर पता चला कि इस नाम को कोई सख्स वहां है ही नहीं. चोरी की गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए वाहन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सख्स का स्थाई पता भी नहीं दिया गया था.

सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर केस दर्ज: एसएचओ

सिटी थाना प्रभारी वीरसिंह ने कहा कि सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर हमने चरखी दादरी ऑथोरिटी के तत्कालीन एसडीएम सतबीर कुंडू व तत्कालीन आरसी क्लर्क राजकुमारी सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया है.

चरखी दादरी: चरखी दादरी ऑथोरिटी में तत्कालीन एसडीएम व तत्कालीन आरसी क्लर्क द्वारा मिलीभगत कर दूसरे राज्यों से चोरी की गाड़ियों के फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्रेशन करने का मामला सामने आया है.

गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने दादरी एसडीएम कार्यालय का रिकॉर्ड खंगाला. जिसके बाद दो चोरी की गाड़ियों के फर्जी दस्तावेजों पर दोबारा रजिस्ट्रेशन होने का खुलासा हुआ है. सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने तत्कालीन एसडीएम सतबीर कुंडू व महिला आरसी क्लर्क राजकुमारी सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को सताने लगा लॉकडाउन का डर, फिर से हुआ पलायन शुरू

बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग इंचार्ज एसआई अनूप सिंह ने अपनी टीम के साथ दादरी एसडीएम कार्यालय का रिकॉर्ड खंगाला. टीम ने करीब तीन घंटे तक रिकॉर्ड रूम में जांच की. इस दौरान टीम ने वर्ष 2016 में हुए रजिस्ट्रेशन की फाइलें जांची. जिसमें दो गाड़ियां आरजे 14 टीडी 8047 और दूसरी गाड़ी एमएच 04 एचएन 1119 का दादरी ऑथोरिटी में दोबारा रजिस्ट्रेशन हुआ पाया गया.

फर्जी दस्तावेज लगाकर इन गाड़ियों का दादरी ऑथोरिटी से रजिस्ट्रेशन नंबर बदला गया था. इनमें एक राजस्थान की गाड़ी का नया रजिस्ट्रेशन एचआर 19 एन 7957 किया हुआ था और दूसरी गाड़ी का नया रजिस्ट्रेशन एचआर 19 एन 1249 दिया गया था. सीएम फ्लाइंग की जांच में सामने आया है कि दोनों गाड़ियों का नया रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही इनका इंजन व चेचिस नंबर भी चेंज किया गया था. यह नंबर ऑथोरिटी के सॉफ्टवेयर से चेंज किया हुआ था.

ये भी पढ़ें- जींद में किसानों ने धरती पूजन कर हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ किया, जैविक खेती का लिया संकल्प

सीएम फ्लाइंग की जांच में आया है कि यह दोनों ही गाड़ियों का नया रजिस्ट्रेशन रोहतक के सुभाष नगर निवासी सुनील कुमार छिक्कारा के नाम से किया गया है. मगर वहां जांच करने पर पता चला कि इस नाम को कोई सख्स वहां है ही नहीं. चोरी की गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए वाहन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सख्स का स्थाई पता भी नहीं दिया गया था.

सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर केस दर्ज: एसएचओ

सिटी थाना प्रभारी वीरसिंह ने कहा कि सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर हमने चरखी दादरी ऑथोरिटी के तत्कालीन एसडीएम सतबीर कुंडू व तत्कालीन आरसी क्लर्क राजकुमारी सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.