चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. 90 विधानसभा सीटों पर प्रदेश के 1.83 करोड़ मतदाता मतदान कर रहे हैं. इसी कड़ी में दादरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट भी मतदान करने पहुंची. बबीता फोगाट अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंची.
कौन हैं बबीता फोगाट?
बबीता फोगाट का जन्म 20 नवंबर 1989 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था. उन्होंने 2012 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 51 किलो वर्ग में ब्रोन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में 2014 और 2018 में गोल्ड, 2010 में सिल्वर मेडल जीता था. 2013 एशियन चैंपियनशिप में बबीता के नाम ब्रोन्ज मेडल दर्ज है.
कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में बबीता 2009 और 2011 में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. 2016 रियो ओलंपिक में बबीता पहले राउंड में हारकर बाहर हो गई थीं. बबीता फोगाट फिलहाल बीजेपी की टिकट पर चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं.
दादरी विधानसभा सीट
दादरी विधानसभा सीट हरियाणा के भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आती है. 2014 के विधानसभा चुनाव में दादरी विधानसभा सीट से आईएनएलडी के राजदीप ने 43 हजार 400 वोट हासिल कर अपनी जीत दर्ज की थी.
दूसरे नंबर पर भाजपा के के सोमवीर रहे थे जिन्हें 41 हजार 790 वोट मिले थे. सोमवीर सिर्फ1 हजार 610 वोटों से हारे थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के धर्मबीर ने 4 लाख 44 हजार 463 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
-
Wrestlers Babita Phogat, Geeta Phogat&their family cast their vote at a polling booth in Balali village in Charkhi Dadri constituency. Babita Phogat is contesting on BJP ticket from here against Congress candidate Nirpender Singh Sangwan& JJP candidate Satpal Sangwan. #Haryana https://t.co/QQAT0gWTCU pic.twitter.com/AJ24QGWZZh
— ANI (@ANI) October 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Wrestlers Babita Phogat, Geeta Phogat&their family cast their vote at a polling booth in Balali village in Charkhi Dadri constituency. Babita Phogat is contesting on BJP ticket from here against Congress candidate Nirpender Singh Sangwan& JJP candidate Satpal Sangwan. #Haryana https://t.co/QQAT0gWTCU pic.twitter.com/AJ24QGWZZh
— ANI (@ANI) October 21, 2019Wrestlers Babita Phogat, Geeta Phogat&their family cast their vote at a polling booth in Balali village in Charkhi Dadri constituency. Babita Phogat is contesting on BJP ticket from here against Congress candidate Nirpender Singh Sangwan& JJP candidate Satpal Sangwan. #Haryana https://t.co/QQAT0gWTCU pic.twitter.com/AJ24QGWZZh
— ANI (@ANI) October 21, 2019
ये भी पढ़ें- मां नैना चौटाला और पत्नी के साथ ट्रैक्टर पर मतदान करने पहुंचे दुष्यंत चौटाला